29 Mar 2024, 16:48:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
UPElection

उप्र में लोकसभा के तीसरे चरण में अब तक 102 नामांकन पत्र दाखिल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 3 2019 11:09PM | Updated Date: Apr 3 2019 11:09PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोक सभा के तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल को 10 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव के लिए अब तक कुल 102 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं, जिसमें आज 44 प्रत्याशियों ने अपने-अपने पर्चे भरे जबकि चौथे चरण के लिए आज पांच नामांकन दाखिल किये गये । राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी  एल0 वेंकटेश्वर लू  ने बुधवार शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में आज बरेली में आठ, मुरादाबाद ,आंवला फिरोजाबाद और मैनपुरी में 5-5,  एटा  ,पीलीभीत और बदायूं में 4-4 तथा रामपुर और सम्भल में दो-दो  प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।
 
उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में मुख्य रूप से मुरादाबाद से सपा के डा0 एस0टी0 हसन तथा शिव सेना के पवन अग्रवाल, रामपुर से भाजपा की जयाप्रदा नाहटा, सम्भल से इण्डियन नेशनल कांग्रेस के मेजर जगत पाल सिंह , फिरोजाबाद से मौलिक अधिकार पार्टी के बलबीर, एटा से जन अधिकार पार्टी के सूरज सिंह , बदायूं से सपा के धर्मेन्द्र यादव, आंवला  से भाजपा के धर्मेन्द्र कुमार, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के सुनील कुमार तथा पीलीभीत से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी  के मोहम्मद हनीफ शामिल हैं।
 
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार अब तक मुरादाबाद से  13, रामपुर से 5, सम्भल से 8, फिरोजाबाद से 14, मैनपुरी से 9, एटा से 12, बदायूं से 10, आंवला  से 10 तथा बरेली से 14 एवं पीलीभीत से 7 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। उन्होंने बताया कि चौथे चरण के लिए 29 अप्रैल को 13 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे  दिन खीरी से 2 प्रत्याशी, पारो किन्नर  तथा कृष्ण कुमार कानपुर  से इण्डियन नेशनल कांग्रेस के श्रीप्रकाश जायसवाल, अकबरपुर से नीरज कुमार पासी ‘एडवोकेट’ तथा अशोक पासवान  ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। इस चरण के लिए अब तक कुल छह नामांकन पत्र दाखिल किए गये हैं।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »