28 Mar 2024, 17:42:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment

करिश्मा तन्ना पर लगा फ्रॉड और ब्लैकमेलिंग का आरोप

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 17 2018 11:11AM | Updated Date: Mar 17 2018 11:11AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। बिग बॉस कंटेस्टेंट करिश्मा तन्ना पर दिल्ली की एक इवेंट कंपनी ने फ्रॉड का आरोप लगाया है। कंपनी के इंवेट मैनेजर मानस कातयाल ने करिश्मा पर धोखेबाजी, धमकी और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, करिश्मा को हल्दवानी के एक वेडिंग रिसेप्शन में परफॉर्म करना था, लेकिन वो फंक्शन में नहीं आई। इससे कंपनी को 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ।
 
मानस ने कहा- हमने उन्हें एडवांस पेमेंट देकर बुक कर लिया था, लेकिन करिश्मा, उनकी मैनेजर पायल राय और स्टाइलिस्ट सीमा समर अहमद वेन्यू पर नहीं आईं। उनके न आने से हमें करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, करिश्मा की पूरी टीम दिल्ली आई थी। वहां से वो सबको कार से हल्दवानी लेकर जा रहे थे, लेकिन आधे ही रास्ते में करिश्मा ने ड्राइवर को कार घुमाने को कहा।
 
उन्होंने ड्राइवर को कहा कि अगर वो कार को दिल्ली वापस लेकर नहीं गए तो वो उस पर उत्पीड़न का झूठा केस दर्ज कर देगी। करिश्मा ने वेबसाइट को बताया- मुझे कहा गया था कि शो मुरादाबाद में है। जब हम मुरादाबाद पहुंचे तो हमें पता चला कि शो हल्दवानी में था। जो मुरादाबाद से भी कुछ घंटों की दूरी पर है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »