26 Apr 2024, 04:32:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment

108 साल की फैन से मिले दिलीप-दिशा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 22 2016 11:36AM | Updated Date: Dec 22 2016 11:36AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबर्इ। जी हां , कहा जाता है कि चाहत की कोई उम्र नहीं होती और इसी बात को सच कर दिखाया है, राजस्थान की 108 साल की बुजुर्ग महिला फूली देवी ने। आपने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के कई चाहने वालो के बारे में सुना या पढ़ा होगा मगर ये जेठालाल और दयाबेन की खास चाहने वाली यानि की सबसे बड़ी फैन हैं।

इन्होंने 99 साल की उम्र से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को देखना शुरू किया और लगातार देखती जा रही हैं। जी हां राजस्थान की फूली देवी जिनकी उम्र 108 साल है और उनकी आखिरी ख्वाइश थी कि आंखे बंद होने से पहले जेठालाल और दयाबेन को असलियत में अपनी आंखो से देख लें। बस अपनी ख्वाइश को पूरा करने वो राजस्थान से अपने परिवार के साथ मुंबई के लिए निकल गई और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सेट पर आकर जेठा और दया से मिलीं।

इस मिलने के बारे में फूली देवी का कहना था कि ‘‘जी मेरी उम्र 108 साल है , और कब ये सांसे रुक जाए पता नहीं, पिछले 8 सालों से मैं इस शो देखती आ रही हूं। मेरी ख्वाइश थी कि मैं एक बार जेठा और दया से मिल लूं और आज मेरी ये ख्वाइश पूरी हो गई।’’ अपने इस प्यारे और बुजुर्ग फैन से मिलकर जेठालाल यानि दिलीप जोशी भी भावुक हो गए और कहते हैं ‘‘यह हमारे लिए आशीर्वाद है जो फूली बा हमसे मिलने आई। उम्र के इस मोड़ पर कोई इतनी ताजगी से जीवन जीता यह सीखने लायक है।

मैंने उनसे आशीर्वाद लिया कि हम भी उनकी तरह स्वस्थ रहें और उन्होंने शगुन के रूप में मुझे 101 रुपए दिए। उन्होंने कहा कि वो आज हमसे मिलने के लिए सुबह 4 बजे उठीं। इनकी उम्र 108 साल की है जो बहुत शुभ है क्योंकि जाप फेरने वाली माला भी 108 की होती है।’’

दयाबेन यानि दिशा वकानी भी उनसे मिली और आशीर्वाद लिया इस पर दिशा कहती हैं ‘‘हमें जीवन में खुश रहने का तरीका फूली बा से सीखना चाहिए। यह हमारा भाग्य है कि हम उनसे मिल पाए और उन्होने मुझे भी शगुन दिया। उनके बेटे ने हमें बताया कि जब शो में हमें चोट लग जाती है तो बा बहुत दुखी हो जाती हैं।’’

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »