18 Apr 2024, 07:47:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment

नोट बंद का असर दिखा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 15 2016 10:31AM | Updated Date: Nov 15 2016 10:31AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। जी हां, देश भर में इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा घोषित 500 और 1000 के नोटों की बंदी को लेकर अफरातफरी मची हुई है। धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ हमेशा सामाजिक मुद्दों को एक रोचक कहानी में ढाल कर अपने दर्शकों को दिखता है। इनदिनों कई जगह सुनने को मिल रहा है कि 500 और 1000 के नोटों को फेंका जा रहा है या पानी में बहाया जा रहा है।
 
इसी मुद्दे पर यह शो एक रोचक एपिसोड लेकर आ रहा है जहां पैसे की अहमियत को मां लक्ष्मी खुद समझाएंगी। इस पर जेठालाल यानि दिलीप जोशी का कहना है कि जी हमारे निर्माता जो कि शो के रचियता हैं असित कुमार मोदी और क्रिएटिव टीम ने इस एपिसोड के बारे में सोचा जो कि लोगो में बंद हुए 500 और 1000 के नोटों के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करेगी।
 
आज कल न्यूज में सुनने को आ रहा है कि कहीं कही लोग 500 और 1000 के नोटों को अलग-अलग तरह से नष्ट कर रहे हैं। इस एपिसोड में जेठालाल के सपने में मां लक्ष्मी आती हैं और वो बताती हैं जिन पैसो को तुम किसी कारण वस यहां वहां फेंक रहे हो वो तुम्हारी कड़ी मेहनत की कमाई है। लक्ष्मी का अनादर मत करो, चाहे तो दान पेटी में डाल दो या उचित तरीके से बैंक में जमा कर दो ,जो जनहित में उपयोग होगा मगर पैसे को इस तरह नष्ट न करो। शो में जेठालाल के साथ-साथ सोसाइटी वालों की भी परेशानी इस 500 और 1000 के नोटों को लेकर दूर होगी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »