23 Apr 2024, 20:01:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment

कलर्स चैनल के CEO बोले- अपनी शोहर नहीं संभाल पाए कपिल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 2 2016 4:15PM | Updated Date: Feb 2 2016 4:15PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ को ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ ने रिप्लेस कर लिया है। शो का पहला एपिसोड भी बीते रविवार को टेलिकास्ट हो चुका है। जिसे दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया। दर्शक शायद कृष्णा में कपिल शर्मा को ढूंढ रहे थे जो मुमकिन नहीं। कपिल शर्मा शो छोड़ने की वजह सबके सामने रख चुके हैं। लेकिन कलर्स चैनल के सीईओ राज नायक ने कुछ चौकाने वाले खुलासे किए हैं।

अपनी शोहर नहीं संभाल पाए कपिल
नायक ने अपने बयान कहा है कि इस शो के बंद होने के पीछे कपिल का मुख्य कारण कपिल ही है। हालांकि सीईओ ने कपिल की तारीफ तो की लेकिन ये भी कहा कि वो अपनी शोहर को नहीं संभाल पाए।

कपिल ने दुगनी कर दी थी अपनी फीस
नायक ने कहा कि कपिल कलर्स चैनल के कॉन्ट्रैक्ट को नजरअंदाज करते हुए दूसरे चैनल पर अवॉर्ड शोज होस्ट कर रहे थे जो कि गलत बात थी। इसके अलाव कपिल ने शो में बने रहने के लिए अपनी फीस भी बढ़ाकर दोगुनी कर दी थी। हालांकि उनकी इस डिमांड को भी पूरा किया। इसके बावजूद कपिल ने अपना शो टाइम कम कर दिया और हफ्ते में एकबार करने लगे।

ऐसे स्‍टार बने कपिल
नायक ने यह भी कहा कि यह कपिल को कलर्स चैनल ने ही ब्रांड बनाया है। यह चैनल का ही आइडिया था कि इस शो को 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' कहा जाए, जबकि उनके मुताबिक शो का असली टाइटल कॉमेडी नाइट्स ही था। इस वजह से इस शो ने कपिल को स्टार बनाया, लेकिन वो इस सफलता को नहीं संभाल पाए।

कपिल ने खुद छोड़ा शो
नायक ने यहां तक कहा कि हमने कभी भी कपिल को शो छोडऩे के लिए नहीं कहा। लेकिन वो ही हमारे साथ खुश नहीं थे। इतना नहीं बल्कि कपिल की वजह से चैनल को काफी फाइनेंशियल नुकसान भी हुआ। हम नहीं चाहते थे कि चैनल पर कोई दूसरा लाएं, लेकिन हमारा स्लॉट खाली था और अंतत: कृष्णा का शो लाना पड़ा।

कपिल ने नहीं दिखाई ईमानदारी
सीईओ ने कहा कि चैनक को भरोसा था कि इस फैसले से कपिल को अपनी जिम्मेदारी का एहसास होगा और शो के लिए उनकी ईमानदारी 100 फीसदी होगी। इसके अलावा हमने ही कपिल की प्रोड्क्शन कंपनी को सेट करने में उनकी मदद की। लेकिन कपिल ने चैनल के प्रति ईमानदारी नहीं दिखाई।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »