25 Apr 2024, 12:29:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment

रिहा होने के बाद फिर हिरासत में कॉमेडी नाइट्स की 'पलक'

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 13 2016 12:12PM | Updated Date: Jan 14 2016 10:13AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में पलक का किरदार निभाने वाले एक्‍टर कीकू शारदा को पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की नकल कर अनुयायियों की भावनाएं आहत करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। कीकू ने एक कॉमेडी शो में राम रहीम की मूवी ‘एमएसजी-2’ के एक सीन पर कॉमेडी एक्ट पेश किया था। इसके बाद उनपर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का केस दर्ज हुआ था।

कैथल की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने बुधवार को उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया, लेकिन कुछ घंटे बाद ही एक लाख रुपए के बांड पर जमानत दे दी। इस बीच, खबर है कि एक अन्य प्राथमिकी के सिलसिले में फतेहाबाद पुलिस किकू को अपने साथ ले गई है।

हरियाणा पुलिस ने किकू मंगलवार रात देर रात को मुंबई से गिरफ्तार किया। उनकी गिरफ्तारी आईपीसी की धारा 295 ए के तहत धर्म अथवा धार्मिक आस्था का अपमान करने के आरोप में हुई है। पुलिस ने बताया कि उदय सिंह नामक व्यक्ति ने 31 दिसंबर को पुलिस में किकू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

उदय ने 27 दिसंबर को प्रसारित शो के कुछ अंशों पर आपत्ति जताई थी। यहां तक कि डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों ने मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रदर्शन भी किया था। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने किकू की गिरफ्तारी की और कैथल की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नंदिता कौशिक की अदालत में पेश किया, जहां से किकू को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। लेकिन बाद में उन्होंने एक लाख रुपये के बांड पर किकू को जमानत मिल गई।

सूत्रों के मुताबिक बुधवार शाम को जमानत पर रिहा होने के बाद फतेहाबाद पुलिस किकू को प्रोटेक्शन वारंट के आधार पर ले गई है। रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में दो स्थानों कैथल और फतेहाबाद में दो मामले दर्ज किए गए थे।

किकू ने मांगी माफी
गिरफ्तारी के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए किकू ने माफी मांगी। उन्होंने कहा, वह कलाकार मात्र हैं और उन्होंने चैनल और कार्यक्रम के निर्माताओं के निर्देशन में अपना कार्यक्रम पेश किया था। किकू ने कहा, मुझे एक पोशाक और पटकथा दी गई थी और उसके अनुरूप अभिनय करने का निर्देशन भी दिया गया था। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ तो मामला दर्ज किया गया है, लेकिन टेलीविजन चैनल और किसी अन्य के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

गुरमीत राम रहीम ने किया माफ
डेरा सच्चा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने इस पूरे प्रकरण पर ट्वीट किया, मैं ऑनलाइन गुरुकुल की शूटिंग में व्यस्त हूं। अभी पता चला कि किकू की गतिविधि से मेरे अनुयायियों की भावना आहत हुई है। अगर उन्होंने माफी मांग ली है तो मेरी ओर से कोई शिकायत नहीं है।

कानून के तहत होगी कार्रवाई
हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कानून के तहत कार्रवाई होगी। किसी को भी बिना कारण प्रताडि़त नहीं होने दिया जाएगा। हम संविधान के अंतर्गत प्रदत्त अभिव्यक्ति और बोलने की स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं।

फिल्मी जगत किकू के साथ
बॉलीवुड ने किकू की गिरफ्तारी की आलोचना की है। कपिल शर्मा, फराह खान, वीरदास उन हस्तियों में शामिल थे, जिन्होंने ट्वीट कर गिरफ्तारी पर नाराजगी जताई। फराह ने किकू का समर्थन करते हुए कहा कि जिसे आप आपत्ति जनक मानते हैं, उसे मैं मजाकिया मानती हूं। कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल के मेजबान कपिल ने गुरमीत राम रहीम से अपील की मीडिया में आकर किकू का समर्थन कर मानवता का उदाहरण पेश करें।

क्‍या है मामला?
आरोप है कि किकू ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मूवी ‘एमएसजी-2’ के एक सीन पर कॉमेडी एक्ट पेश किया था। जिसके चलते बाबा के नाराज भक्तों ने उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने व राम रहीम की छवि खराब करने का आरोप लगाया है। दरअसल, कीकू ने कॉमेडी शो के दौरान गुरमीत राम रहीम का मजाक उड़ाया था।

इसके बाद उन पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का केस दर्ज हुआ था। यह शो 27 दिसंबर को प्रसारित हुआ था। राम रहीम के समर्थकों ने 1 जनवरी को हरियाणा में उनके खिलाफ केस दर्ज कराया था। इस मामले में शो के आठ और कलाकारों पर केस दर्ज कराया गया है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »