24 Apr 2024, 07:38:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » tv

हास्य धारावाहिक ऐसे हों जिसे परिवार के साथ देखा जा सके : गोपी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 4 2015 2:44PM | Updated Date: Aug 4 2015 2:44PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जालंधर। हास्य धारावाहिक ‘एफआईआर’ में गोपी हवलदार की भूमिका से घर-घर में अपनी बचान बना चुके अभिनेता गोपी भल्ला ने कहा है कि कोई भी हास्य धारावाहिक ऐसा होना चाहिए जिसे लोग पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकें और इसमें किसी भी लिहाज से अश्लीलता का समावेश नहीं होना चाहिए।
 
भल्ला ने भाषा को दिये साक्षात्कार में कहा, हास्य धारावाहिकों में आजकल अश्लीलता का समावेश देखा जा रहा है। यह सही नहीं है। किसी प्रकार से हास्य में अश्लीलता का समावेश नहीं होना चाहिए क्योंकि इसे बच्चे भी देखते हैं और इससे उन पर बुरा असर पड़ सकता है। पंजाब के नाभा शहर के रहने वाले गोपी ने कहा, हास्य धारावाहिक ऐसा होना चाहिए जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर देख सके। मैं व्यक्तिगत तौर पर हास्य में अश्लीलता के खिलाफ हूं और मैं हमेशा इसके खिलाफ रहूंगा, चाहे मुझे इसके लिए घर ही क्यों न बैठना पड़े।
 
हास्य धारावाहिक ‘एफआईआर’ में ‘वेल ब्रो....’ जैसे संवाद से सबका ध्यान अपनी ओर खींचने वाले गोपी ने कहा, एफआईआर की पूरी टीम ने इस बात का खास ध्यान रखा था कि इसमें कहीं से भी द्विअर्थी संवाद न हो और यही कारण है कि हमारा यह धारावाहिक नौ साल तक टीवी पर चला। हालांकि, अब भी यह रिपीट चल रहा है।
 
एक अन्य सवाल के उत्तर में विभिन्न पंजाबी फिल्मों में काम कर चुके इस हास्य कलाकार ने कहा, ‘‘एफआईआर बंद नहीं हुआ है। हम सबने एक ब्रेक लिया है और इसके दूसरे संस्करण पर काम चल रहा है, जल्द ही आप सब ‘एफआईआर -2’ में हमारी टीम को फिर से देखेंगे।
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के साथ ‘एक्शन रीप्ले’ में काम कर चुके गोपी भल्ला ने एक अन्य सवाल के उत्तर में कहा, हर आदमी की अपनी अपनी सोच होती है।
 
जो लोग हास्य में अश्लीता को डालते हैं, वह उनकी सोच है और जो बिना अश्लीलता के हास्य दिखाते हैं, वह उनका अपना विचार है। गोपी ने यह भी कहा, हालांकि, ऐसे धारावाहिकों की टीआरपी अधिक होती है लेकिन उनकी टीआरपी पारिवारिक हास्य धारावाहिकों की तरह लंबे समय तक के लिए नहीं होती है। 
 
एक अन्य सवाल के उत्तर में उन्होंने यह भी कहा, धारावाहिकों में किये जाने वाले अभिनय में अधिकांश उनका अपना होता है और कई बार संवाद के हिसाब से निर्देशक भी बताते हैं। कई बार मेरे हाव भाव पर भी संवाद लिखा जाता है। उन्होंने कहा, एफआईआर के अलावा मैंने ‘तू मेरा हीरो’ में भी काम किया है और फिलहाल एक पंजाबी फिल्म साइन की है जिसकी शूटिंग अक्तूबर नवंबर में शुरू होगी। परिवार के बारे में पूछने पर गोपी ने कहा, उनका एक बेटा है जो पढ़ाई कर रहा है। उनके बेटे और पत्नी दोनों को उनकी कॉमेडी पसंद है तथा वे तारीफ भी करते हैं। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »