20 Apr 2024, 05:31:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment

शुरू में चैलेंजिंग रोल था, अब कर रही हूं एंजॉय

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 4 2015 4:41PM | Updated Date: Apr 4 2015 4:49PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुबंई। जब मुझे शो का ऑफर मिला और मैंने शूटिंग शुरू की तो उस समय लैंग्वेज और कास्ट्यूम को लेकर परेशानी होती थी। आम जिंदगी में इतनी हैवी कास्ट्यूम पहनना, उसके साथ हैवी ज्वेलरी फिर हिस्टोरिकल शोज में यूज होने वाली लैंग्वेज सबकुछ चैलेंजिंग था। जैसे-जैसे शो आगे बढ़ने लगा तो धीरे-धीरे मैं अपने काम को एंजॉय करने लगी। अब हर सुबह मैं अपनी कॉस्ट्यूम और मेकअप के लिए एक्साइटेड रहती हूं। 
यह कहना है सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो ‘भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप’ में रानी अजबदे का किरदार निभाने वाली रचना पारुलकर का। शुक्रवार को होटल रेडिसन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने सीरियल की कहानी और निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातें शेअर की। 
 
 
अजबदे से पूछकर लेते थे निर्णय
रचना ने बताया रानी अजबदे महाराणा प्रताप की पहली बीवी थीं। महाराणा प्रताप अपना हर निर्णय अजबदे से पूछकर ही लेते थे। अजबदे उनके सपोर्ट सिस्टम की तरह थीं। जब भी कोई मुसीबत आती थी तो महाराणा प्रताप अजबदे से सलाह जरूर करते थे। यह शो करने से पहले मैं भी रानी अजबदे के बारे में नहीं जानती थीं। जब शो किया तो समझ आया महाराणा प्रताप की लाइफ में उनका कितना अहम किरदार था। साथ ही वे खुद भी एक योद्धा थीं, जिन्होंने कई युद्ध में शामिल होकर दुश्मनों का खात्मा किया था। सात फेरे सीरियल से एक्टिंग की शुरुआत करने वाली रचना शो के लिए एक्साइटेड थीं, क्योंकि पहला मौका था जब उन्हें एक प्रिंसेस का किरदार निभाने का मौका मिला। 
 
 

प्रिंसेस की लाइफ जीना ड्रीम
रचना ने बताया एक प्रिंसेस की लाइफ जीना हर लड़की का ड्रीम होता है। इसी सीरियल के जरिए मेरा ये ड्रीम पूरा हुआ है। साथ ही मुझे बहुत गर्व भी महसूस होता है। शो से पहले मैंने अपने कैरेक्टर के बारे में रिसर्च की थी। साथ ही कुछ प्रैक्टिस भी शुरू की थी, जिसमें उठने-बैठने से लेकर बात करना सारी चीजें शामिल थीं।
 

सामने नहीं आ पाई लव स्टोरी
जोधा-अकबर और अन्य लोगों की लव स्टोरी की तरह महाराणा प्रताप और अजबदे क ा प्यार सामने नहीं आ पाया। जबकि महाराणा प्रताप ने अजबदे से शादी सिर्फ इसलिए की थी, क्योंकि वे एक-दूसरे से प्यार करते थे। अन्य 15 शादियां उन्होंने किसी राज्य को जीतने के लिए या उन राज्यों से संबंधों को बेहतर करने के लिए ही की थी। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »