26 Apr 2024, 05:20:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

8वीं बार विंबलडन चैंपियन बनने वाले फेडरर की आंखों से बहने लगे आंसू

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 17 2017 11:15AM | Updated Date: Jul 17 2017 11:15AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने इस वर्ष फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया, क्योंकि उन्होंने विम्बल्डन को लक्ष्य बना रखा था। वैसे इससे पहले उनके बंगले की आलमारी में विम्बल्डन की सात चमचमाती ट्रॉफी पहले से रखी हैं और जब उनके बीच आठवीं ट्रॉफी रखी जाएगी, तो वह इतराने का विषय होगा, क्योंकि पुरुष वर्ग का यह एक रिकॉर्ड है। फेडरर अगले  महीने 36 बरस के हो जाएंगे, लेकिन उन्होंने युवाओं के बीच खेलकर जो सफलता प्राप्त की है, वह हमें सिखाती है कि किसी एक लक्ष्य को पाने के लिए पूरजोर से तैयारी और कोशिश की जाए, तो सफलता मिलती ही है। रविवार को यहां ऑ इंग्लैंड क्लब में खेले गए विम्बल्डन फाइनल मुकाबले में फेडरर ने क्रोएशियाई खिलाड़ी

मॉरिन सिलिच को एक घंटे 41 मिनट में 6-3, 6-1, 6-4 से हराकर टाइटल जीत लिया।

सात जीत और चैम्पियन...
एलेक्जेंडर डोल्गोपोव को 6-3, 3-0 से...
डुसान लाजोविक को 7-6 (7/0), 6-3, 6-2 से...
मिस्चा ज्वेरेव को 7-6 (7/3), 6-4, 6-4 से...
ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-4, 6-2, 6-4 से...
मिलास राओनिक को 6-4, 6-2, 7-6 (7/4) से...
टॉमस बेर्डिच को 7-6 (7/4), 7-6 (7/4), 6-4 से...
मॉरिन सिलिच को 6-3, 6-1, 6-4 से...
 
2017 में केवल 24 मैच  खेले फेडरर और 22 जीते और दो हारे
फुटबॉल, बैडमिंटन, बॉस्केटबॉल भी खेल चुके हैं फेडरर

104,002,250 
डॉलर कॅरियर की कमाई है
22 लाख पौंड
जीते हैं फेडरर ने विम्बल्डन से इस बार
11 लाख पौंड 
जीते हैं मॉरिन सिलिच ने विम्बल्डन से इस बार 
 
रिकॉर्ड आठवीं बार विम्बल्डन चैम्पियन
साल: 2003, 2004, 2005, 2006, 2007, 2009, 2012, 2017

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लेम भी रोजर के नाम
- 19 टाइटल, 29 बार फाइनल खेले
- स्पेन के रॉफेल नडाल ने 15 टाइटल जीते और 18 फाइनल खेले
- फेडरर 2004, 2006, 2007, 2010 और 2017 में  ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन
- 2009 में फ्रेंच ओपन, 2003, 2004, 2006, 2007 और 2008 में यूएस ओपन भी जीत चुके हैं।
- कॅरियर में 81 प्रतिशत मैचों में सफलता पाई है 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »