19 Apr 2024, 16:56:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

बेटे के जन्म के छह माह बाद ही मां की दूसरी जीत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 6 2017 10:39AM | Updated Date: Jul 6 2017 10:39AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

विम्बल्डन (लंदन)। मातृत्व अवकाश के बाद खेल में लौटीं विक्टोरिया अजारेंका ने एलीना वेसनीना को 6-3, 6-3 से हराकर बुधवार को विम्बल्डन टेनिस चैम्पियनशिप के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। पिछले साल दिसंबर में अजारेंका ने एक पुत्र को जन्म दिया था, जिनका नाम लियो है। अजारेंका ने वेसनीना के खिलाफ अपने उस रिकॉर्ड को भी कायम रखा है, जिसके तहत वे उनके खिलाफ कभी हारीं नहीं हैं। 
 
उम्मीद है कि...
मैच खेलने के लिए मुझे शाम पांच बजे का समय दिया गया, जिसके लिए मैंने कोर्ट में दिनभर बिताया। मुझे आशा है कि अगले मैचों में ऐसी परेशानी नहीं उठाना पड़ेगी। 
- विक्टोरिया अजारेंका
 
ब्रिटेन की हैदर वॉटसन ने दूसरा दौर जीता
ब्रिटेन की हैदर वॉटसन ने दुनिया में 18वें नंबर की खिलाड़ी अनास्तासिया सेवात्सोवा को 6-0, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई। वॉटसन पिछले दिनों ईस्टबोर्न के सेमीफाइनल में पहुंची थी। उन्होंने पहला सेट 19 मिनट में जीत लिया था। कोर्ट नंबर 2 पर यह मैच खेला गया। 
 
भारत के राजा -शरन दूसरे दौर में
भारत के पूरव राजा -दिविज शरन की जोड़ी पुरुष युगल के पहले दौर में ब्रिटेन के केल एडमंड और पुर्तगाल के जोआओ सोउसा को 7-6 (7/2), 3-6, 6-4, 7-6 (8/6) से हराने में सफल रही। 
 
पहला सेट हारने के बाद जीतीं वीनस
ब्रिटेन के एंडी मरे ने जर्मनी के डस्टिन ब्राउन को 6-3, 6-2, 6-2 से हराकर पुरुष वर्ग के तीसरे दौर में प्रवेश किया। अमेरिकी की वीनस विलियम्स ने चाइना की कियांग वेंग को 4-6, 6-4, 6-1 से हराकर तीसरे राउंड में प्रवेश किया। 
 
अन्य परिणाम
- जोहाना कोंटा (ब्रिटेन) विवि डोना विकिक (क्रोएशिया) 7-6 (7/4), 4-6, 10-8। 
- डोमिनिका सिबुलकोवा (स्लोवाकिया) विवि जेनिफर ब्रेडी (अमेरिका) 6-4, 6-4। 
 
मेंस सिंगल्स सेकंड राउंड रिजल्ट   
- केई निशिकोरी (जापान) विवि सर्जी स्टाखोवस्की (यूक्रेन) 6-4, 6-7 (7/9), 6-1, 7-6 (8/6)। 
- जो विल्फ्रेड सोंगा (फ्रांस) विवि सिमोन बोलेली (इटली) 6-1, 7-5, 6-2। 
- अलजाज बेदेने (अमेरिका) विवि दामिर जूमहूर (बोस्निया हर्जेगोविना) 6-3, 3-6, 6-3, 6-3। 
- रूबेन बिमालामेंस (बेल्जियम) विवि डेनिस मेदवेदेव (रशिया) 6-4, 6-2, 3-6, 2-6, 6-3। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »