26 Apr 2024, 00:40:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

वीनस को 'गुरिल्ला' कहने पर कमेंटेटर की छुट्टी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 20 2017 5:23PM | Updated Date: Jan 20 2017 5:23PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मेलबर्न। आॅस्ट्रेलियन ओपन के एक मैच के दौरान कमेंटेटर की टिप्पणी उनके लिए भारी पड़ गई। इसकी वजह से उन्हें अपनी नौकरी गंवानी पड़ी। दरअसल कमेंटेटर ने सात बार ग्रैंडस्लैम जीत चुकी वीनस विलिसम्स की तुलना 'गोरिल्ला' से कर दी थी। इस नस्ली टिप्पणी के कारण ईएसपीएन ने कमेंटेटर डग एडलर को अपने बाकी के असाइनमेंट से हटा दिया है। 
 
गौरतलब है कि मेलबर्न में आॅस्ट्रेलियन ओपन का मैच वीनस विलियम्स और स्टेफनी वोगली के बीच खेला जा रहा था। इस दौरान वोगली ने अपनी पहली सर्विस गंवा दी। इस पर एडलर ने कहा कि जैसे ही वीनस अंदर से बाहर आती हैं गोरिल्ला प्रभाव शुरू हो जाता है।  सात बार चैम्पियन रह चुकी खिलाड़ी के लिए एडलर की यह टिप्पणी सुनते ही दर्शकों ने सोशल मीडिया पर तुरंत अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। दर्शकों ने चैनल से कहा कि यह टिप्पणी कमेंटेटर की मानसिकता को दर्शाता है। ऐसी टिप्पणी नस्लभेदी मानी जाएगी। ऐसे में कमेंटेटर को फौरन हटाया जाए। चैनल ने इस तरह की टिप्पणी को गलत मानकर उन्हें नौकरी से हटा दिया है। 
 
हालांकि कमेंटेटर डग एडलर ने इसके लिए माफी भी मांगी। एडलर ने कहा कि उन्होंने वीनस की तुलना ‘गोरिल्ला’ से नहीं की थी बल्कि उन्होंने ‘गुरिल्ला’ शब्द को इस्तेमाल किया था। गुरिल्ला शब्द छापामार युद्ध के सैनिक के लिए उपयोग  किया जाता है। एक दर्शक ने तो यह भी ट्वीट किया कि यह पहला मौका नहीं है जब एडलर ने ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया है। वे पहले भी कमेंट्री के दौरान इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं। ईएसपीएन ने भी अपने बयान में कहा है कि शब्दों के चयन का हमेशा ध्यान रखना चाहिए।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »