17 Apr 2024, 00:34:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

इस टेनिस स्टार पर चोर ने किया चाकू से हमला, हाथ में लगी चोट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 21 2016 12:04PM | Updated Date: Dec 21 2016 12:04PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

प्राग। दो बार की विंबलडन चैंपियन पेत्रा क्वितोवा पर पूर्वी चेक गणराज्य के शहर प्रोस्तेजोव में उनके आवास पर एक चोर ने चाकू से हमला किया जिससे वह घायल हो गईं। इस टेनिस स्टार के प्रवक्ता कारेल टेजकल ने कहा, पेत्रा क्वितोवा पर मंगलवार को सुबह उनके फ्लैट में हमला किया गया। यह एक आम अपराध की तरह है।
 
कोई भी उन पर इसलिए हमला करने नहीं गया क्योंकि वह पेत्रा क्वितोवा है। उन्होंने कहा, चोरी के इस प्रयास के दौरान चोर ने चाकू से उन पर हमला किया जिससे वह घायल हो गईं। उनकी जिंदगी खतरे में नहीं है। चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं।  उनके बाएं हाथ में चोट लगी है। 
 
होपमैन कप में नहीं खेलेंगी
टेजकल ने कहा कि चोर को अब तक नहीं पकड़ा जा सका है। 26 वर्षीय चेक टेनिस स्टार क्वितोवा 2011 और 2014 में विंबलडन चैंपियन बनी थीं। वह पांव की अपनी चोट से उबर रही हैं और इस कारण 1 जनवरी से शुरू होने वाले होपमैन कप में भी नहीं खेल पाएंगी। विश्व में 11वें नंबर की खिलाड़ी क्वितोवा अगले साल सिडनी में 8 जनवरी से शुरू होने टूर्नामेंट से वर्ष की शुरुआत करने की उम्मीद कर रही थीं। यह टूर्नामेंट आॅस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारियों के सिलसिले में खेला जाता है। पुलिस के अनुसार, हमलावर घर में घुसा था। माना जा रहा है कि हमलावर करीब 35 साल के आसपास का है।

अब ये बीती बात : फेसबुक पेज पर क्वितोवा ने भी अपना बयान जारी किया है। उन्होंने चेक रिपब्लिक के फेडरेशन कप टीम पेज पर बयान दिया है कि जो हुआ, वो सुखद नहीं था, लेकिन अब ये बीती बात है। मेरे लिए अब जरूरी है कि डॉक्टर मेरे हाथ के बारे में क्या कहते हैं। मुझे उन पर भरोसा है। वे मान रहे हैं कि सब ठीक हो जाएगा।
 
मोनिका पर हुआ था हमला
अप्रैल 1993 में मोनिका सेलेस पर हमला हुआ था। हैम्बर्ग में एक टूर्नामेंट के दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें पीठ पर चाकू मार दिया था। बाद में उसने खुद को स्टेफी ग्रॉफ का प्रशंसक बताया था और कहा था कि सेलेस की कामयाबी की वजह से उसने चाकू मारा। सेलेस 27 महीने बाद वापसी कर पाई थीं। यूएस ओपन के फाइनल में जरूर पहुंची थीं, लेकिन कभी वो पहले जैसी खिलाड़ी नहीं हो सकीं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »