29 Mar 2024, 03:22:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

टेनिस : पेस टॉप 100 से बाहर होने के करीब

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 29 2019 5:09PM | Updated Date: Oct 29 2019 5:09PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ नवम्बर के आखिर में खेले जाने वाले डेविस कप मुकाबले के लिए खुद को उपलब्ध बताने वाले दिग्गज खिलाड़ी लिएंडर पेस सोमवार को जारी ताजा टेनिस रैकिंग में तीन स्थान गिरकर टॉप 100 से बाहर होने के करीब पहुंच गए हैं। पेस तीन स्थान खिसककर युगल रैकिंग में 95वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत को 29 और 30 नवंबर को पाकिस्तान के इस्लामाबाद में डेविस कप मुकाबला खेलना है जबकि अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) हालांकि अब भी इस मुकाबले को तटस्थ स्थल पर कराने की मांग कर रहा है।
 
भारत के गैर खिलाड़ी कप्तान महेश भूपति और दूसरे खिलाड़यिों ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है जिससे पेस के अप्रैल 2018 के बाद पहली बार भारतीय डेविस कप टीम से जुड़ने की संभावना प्रबल हो गयी है। पेस ने हाल ही में कहा था कि यदि उन्हें मौका दिया जाता है तो वह 2020 के टोक्यो ओलम्पिक में खेलने के लिए तैयार हैं। 46 वर्षीय पेस ने अप्रैल 2018 में चीन के खिलाफ मुकाबले में युगल खिलाड़ी के तौर पर डेविस कप में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का इतिहास रचा था जिसके बाद से एआईटीए ने चयन के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया।
 
युगल में दिविज शरण की रैकिंग में तीन स्थान का नुकसान हुआ है और वह 48वें नंबर पर खिसक गए हैं। रोहन बोपन्ना का 40वां स्थान बरकरार है और वह देश के शीर्ष युगल खिलाड़ी बने हुए हैं। एकल रैकिंग में सुमित नागल अपने 129वें स्थान पर बरकरार हैं और देश के नंबर एक एकल खिलाड़ी हैं। रामकुमार रामनाथन दो स्थान गिरकर 195वें नंबर पर खिसक गए हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »