29 Mar 2024, 01:08:05 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

जोकोविच विस्फोटक जीत के साथ तीसरे दौर में

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 4 2019 2:38AM | Updated Date: Jul 4 2019 2:38AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने बुधवार को दूसरे दौर में अमेरिका के डेविस कुडला को लगातार सेटों में 6-3, 6-2, 6-2 से हराकर वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम विंबलडन के तीसरे दौर में जगह बना ली। जोकोविच ने यह मुकाबला एक घंटे 32 मिनट में जीता। जोकोविच का तीसरे दौर में पोलैंड के हरकाज से मुकाबला होगा जो पहली बार विम्बलडन के तीसरे दौर में पहुंचे हैं। गत चैंपियन जोकोविच ने मैच में सात बार कुडला की सर्विस तोड़ी। चौथी सीड दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन, 15वीं सीड कनाडा के मिलोस राओनिक और महिलाओं में रोमानिया की सिमोना हालेप तीसरे दौर में पहुंच गए हैं दूसरे दौर के मुकाबलों में आठवीं सीड यूक्रेन की एलिना स्वीतोलिना, पूर्व नंबर एक बेलारुस की विटोरिया अजारेंका और चीनी ताइपे की सू वेई सीह ने जीत हासिल कर तीसरे राउंड में जगह बना ली है।

स्वीतोलिना ने रुस की मार्गरीटा गैसपेरिन को एक घंटे 53 मिनट में 5-7, 6-5 से हराया। गैसपेरिन ने दूसरे सेट में मुकाबला छोड़ दिया। अजारेंका ने ऑस्ट्रेलिया की एजला टॉम जानोविच को एक घंटे तीन मिनट में 6-2, 6-0 से शिकस्त दी। सीह ने बेल्जियम की कर्सटेन फ्लिपकेन्स को एक घंटे 16 मिनट में 7-6, 6-3 से हराया। पुरुषों में फ्रांस के बेनोएट पेयरे भी तीसरे दौर में पहुंच गए। उनके विपक्षी खिलाड़ी सर्बिया के मियोमिर कैसमानोविच ने 6-7, 4-6, 0-15 के स्कोर पर मैच छोड़ दिया। 28वीं सीड पेयरे ने इस तरह दूसरे दौर का मुकाबला जीत लिया। इससे पहले फ्रेंच ओपन चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल, मौजूदा नंबर एक ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी और पूर्व नंबर एक अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर दूसरे दौर में जगह बना ली है जबकि पूर्व नंबर एक रुस की मारिया शारापोवा को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा है।

तीसरी सीड नडाल ने जापान के युइची सुगिता को दो घंटे एक मिनट में 6-3, 6-1, 6-3 से हराया जबकि 11वीं सीड अमेरिका की सेरेना ने एक घंटे 20 मिनट में इटली की गुइलिया गातो मोंटिकोन को 6-2, 7-5 से हरा दिया। महिला वर्ग में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने चीन की सेईसेई झेंग को एक घंटे 16 मिनट में 6-4, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में स्थान बना लिया। बार्टी ने मैच में चार बार विपक्षी खिलाड़ी की सर्विस तोड़ी। पांचवीं सीड जर्मनी की एंजेलिक केर्बर भी दूसरे दौर में पहुंच गयी हैं। केर्बर ने हमवतन तात्जाना मरिया को एक घंटे 21 मिनट में 6-4, 6-3 से हराया। पुरूषों में पांचवीं सीड डोमिनिक थिएम को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। अमेरिका के सैम क्वेरी ने थिएम को दो घंटे 29 मिनट में 6-7, 7-6, 6-3, 6-0 से हराकर दूसरे दौर में स्थान बना लिया। पूर्व नंबर एक रुस की मारिया शारापोवा को फ्रांस की पोलिन पेरमेंटियर ने दो घंटे 17 मिनट में 4-6, 7-6, 5-0 से हराया। शारापोवा ने तीसरे सेट में 0-5 से पिछड़ने के बाद मैच छोड़ दिया। फ्रांसीसी खिलाड़ी 2011 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट में दूसरे दौर में पहुंची हैं। शारापोवा पिछले साल ही पहले दौर में बाहर हो गई थी और इस बार भी उन्हें पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »