29 Mar 2024, 15:36:05 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

मौद्रिक नीति से पहले 215 अंक लुढ़का सेंसेक्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 4 2018 5:23PM | Updated Date: Jun 4 2018 5:23PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। रियलिटी और पावर सेक्टर के साथ ही एचडीएफसी बैंक तथा अन्य बड़े बैंकों के शेयरों में हुई बिकवाली के दबाव में सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 215.37 अंक टूटकर 35,011.89 अंक पर आ गया। निफ्टी भी 67.70 अंक लुढ़ककर 10,628.50 अंक पर रहा। एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से सेंसेक्स 275 अंक की तेजी में खुला और शुरुआती कारोबार में ही सवा तीन सौ अंक की बढ़त में पहुँच गया। लेकिन, रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों में वृद्धि की आशंका से ब्याज के प्रति संवेदनशील शेयरों पर दबाव रहा। बैंंिकग क्षेत्र को लेकर रही नकारात्मक धारणा से कुछ देर बाद ही यह लाल निशान में उतर गया। सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी बैंक में सर्वाधिक तीन प्रतिशत की गिरावट रही। ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील रियलिटी समूह में सवा तीन फीसदी और पावर में सवा दो प्रतिशत से अधिक का उतार देखा गया।

सेंसेक्स 275.98 अंक की छलांग लगाता हुआ 35,503.24 अंक पर खुला और कुछ ही मिनटों में 35,555.59 अंक पर पहुँच गया। लेकिन, इसके बाद शुरू हुई बिकवाली के दबाव में यह लाल निशान में चला गया और पूरे दिन उबर नहीं पाया। कारोबार की समाप्ति से पहले 34,982.25 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ अंतत: गत दिवस की तुलना में 215.37 अंक यानी 0.61 प्रतिशत नीचे 35,011.89 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से सात कंपनियों के शेयर हरे और शेष 23 के लाल निशान में रहे। बीएसई में कुल 2,872 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 2,127 में गिरावट रही जबकि 563 में तेजी रही। इसके अलावा 182 कंपनियों के शेयर उतार-चढ़ाव से होते हुये अंतत: स्थिर बंद हुये। 

मझौली और छोटी कंपनियों पर ज्यादा दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.82 प्रतिशत और स्मॉलकैप 2.09 प्रतिशत लुढ़ककर क्रमश: 15,722.95 अंक और 16,623.62 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी 69.70 अंक की बढ़त में 10,765.95 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में 10,770.30 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,618.35 अंके के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस के मुकाबले 67.70 प्रतिशत यानी 0.63 अंक टूटकर 10,628.50 अंक पर रहा। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 15 में तेजी और 35 में गिरावट रही। 

वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में तेजी रही। एशिया में जापान का निक्की 1.51 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.33 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.24 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। यूरोप में ब्रिटेन का एफटीएसई शुरुआती कारोबार में 0.31 प्रतिशत मजबूत रहा।

बीएसई के 20 समूहों में से एनर्जी, आईटी, टेक और धातु को छोड़कर अन्य 16 लाल निशान में रहे। सबसे ज्यादा 3.25 प्रतिशत की गिरावट रियलिटी में रही। पावर समूह का सूचकांक 2.32 प्रतिशत, दूरसंचार का 1.95, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद का 1.83, यूटीलिटीज का 1.66, इंडस्ट्रियल्स का 1.53, वित्त का 1.50, बैंंिकग का 1.42, पूँजीगत वस्तुओं का 1.26, पीएसयू का 1.17 और एफएमसीजी का 1.14 प्रतिशत टूट गया। 

सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी बैंक के शेयर सर्वाधिक 2.99 प्रतिशत टूटे। भारती एयरटेल में 2.77 फीसदी, अदानी पोर्ट्स में 2.47, पावर ग्रिड में 2.06, ंिहदुस्तान यूनिलिवर में 1.73, ओएनजीसी में 1.71, एनटीपीसी में 1.43, भारतीय स्टेट बैंक में 1.37, एशियन पेंट्स में 1.20, आईसीआईसीआई में 1.14, कोटक मंिहद्रा में 1.13, इंडसइंड बैंक में 0.93, सनफार्मा में 0.91, कोल इंडिया में 0.63, एलएंडटी में 0.61, बजाज आॅटो में 0.58, एचडीएफसी में 0.58, आईटीसी में 0.50, मारुति सुजुकी में 0.48, हीरो मोटोकॉर्प में 0.32, एक्सिस बैंक में 0.20, टाटा मोटर्स में 0.19 और विप्रो में 0.17 फीसदी की गिरावट रही।

डॉ. रेड्डीज लैब के शेयर सबसे ज्यादा 2.86 प्रतिशत चढ़े। इंफोसिस में 1.59 प्रतिशत, मंिहद्रा एंड मंिहद्रा में 1.27, टाटा स्टील में 1.18, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.09, टीसीएस में 0.71 और यस बैंक में 0.22 प्रतिशत की तेजी रही। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »