29 Mar 2024, 12:30:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले कमजोर संकेतों के बावजूद धातु, आईटी, टेक और सीडी समूह में हुई लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 60.19 अंक की बढ़त के साथ 33,940.44 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 14.90 अंक की तेजी में 10,417.15 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार में दिन भर उतार-चढ़ाव रहा। कच्चे तेल की कीमतों में तेजी रहने से निवेशकों का उत्साह कम रहा लेकिन कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणाम की उम्मीद के कारण कारोबारी धारणा कुल मिलाकर सकारात्मक रही। सेंसेक्स बढ़त के साथ 33,970.35 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 33,981.54 अंक के उच्चतम और 33,750.74 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह 0.18 प्रतिशत की तेजी में 33,940.44 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 18 कंपनियां हरे निशान में और 12 लाल निशान में रहीं।

निफ्टी की शुरूआत भी तेजी के साथ 10,428.15 अंक से हुई और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। कारोबार के दौरान 10,355.60 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.14 प्रतिशत की तेजी में 10,417.15 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 26 कंपनियां तेजी में और 24 गिरावट में रहीं। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी कंपनियों में भी लिवाली रही। बीएसई का मिडकैप 0.19 फीसदी यानी 31.51 अंक लुढ़ककर 16,621.58 अंक पर और स्मॉलकैप 0.20 फीसदी यानी 35.63 अंक की तेजी में 17,983.46 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,833 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 132 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे जबकि 1,506 में गिरावट और 1,195 में तेजी रही। अधिकतर विदेशी बाजार गिरावट में रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.16 और जर्मनी का डैक्स 0.50 प्रतिशत की गिरावट में खुला। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.49 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.27 प्रतिशत की गिरावट में रहा जबकि हांगकांग के हैंगशैंग में 0.55 और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.56 फीसदी की तेजी रही।

 

बीएसई के 20 समूहों में से आठ समूहों के सूचकांक में गिरावट रही। ऊर्जा में 0.43, वित्त में 0Þ.45, यूटिलिटीज में 0.50, बैंंिकग में 0.69, तेल एवं गैस में 2.23, बिजली में 0.09, रिएल्टी में 0.30 और पीएसयू में 1.70 प्रतिशत की गिरावट रही। आईटी में 1.36, सीडी में 1.02, धातु में 1.62 और टेक में 1.19 फीसदी की तेजी रही। अन्य समूह में भी बढ़त रही। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में सबसे अधिक बढ़त टीसीएस के शेयरों की कीमत में देखी गयी। कंपनी के शेयर 2.85 फीसदी उछल गये।

सन फार्मा में 2.50, ंिहदुस्तान यूनीलीवर में 1.73,रिलायंस में 1.37, मंिहद्रा एंड मंिहद्रा में 1.24, कोटक बैंक में 1.09, हीरो मोटोकॉर्प्स में 1.05, टाटा स्टील में 1.00, ओएनजीसी में 0.89, इंफोसिस में 0.88, कोल इंडिया में 0.66, इंडसइंड बैंक में 0.59, टाटा मोटर्स में 0.54, मारुति में 0.41, पावर ग्रिड में 0.15, विप्रो में 0.14, एनटीपीसी में 0.03 और एशियन पेंट्स में 0.02 प्रतिशत की तेजी रही।  अदानी पोटर्स के शेयरों में 2.42, भारतीय स्टेट बैंक में 2.26, यस बैंक में 2.26, आईसीआईसीआई बैंक में 1.66, एक्सिस बैंक में 1.19, डॉ रेड्डीज में 0.58, आईटीसी में 0.58, एचडीएफसी में 0.44, भारती एयरटेल में 0.34, एल एंड टी में 0.26 और एचडीएफसी बैंक में 0.06 फीसदी की गिरावट रही।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »