23 Apr 2024, 14:24:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

सेंसेक्स 161 अंक चढा, निफ्टी 48 अंक मजबूत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 9 2018 4:57PM | Updated Date: Apr 9 2018 4:57PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। अधिकतर विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच सीडी, तेल एवं गैस और एफएमसीजी समूहों में हुई लिवाली के दम पर लगातार तीसरे दिन बढ़त बनाता हुआ बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 161.57 अंक चढ़कर 33,653.61 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 47.75 अंक की मजबूती के साथ 10,333.70 अंक पर बंद हुआ। विश्लेषकों के मुताबिक बाजार में निवेश धारणा मजबूत है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के खिलाफ अपना ट्विटर युद्ध खत्म नहीं किया है लेकिन  घरेलू निवेशक विदेशी रुख के बजाय घरेलू उतार-चढाव पर नजर बनाये हुए हैं। घरेलू स्तर पर इस सप्ताह के अंत से दिग्गज कंपनियों के वार्षिक परिणाम आने लगेंगे। ऐसा अनुमान है कि कंपनियां बीते वर्ष की चौथी तिमाही में अच्छा प्रदर्शन करेंगी जिससे निवेशकों का उत्साह बना हुआ है। 

सेंसेक्स की शुरुआत बढ़त के साथ 33,653.61 अंक से हुई। कारोबार के दौरान यह 33,846.50 अंक के दिवस के उच्चतम और 33,578.91 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.48 फीसदी के उछाल के साथ 33,78.54 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियां हरे निशान में रही और 12 लाल निशान में जबकि एनटीपीसी के शेयरों की कीमत अपरिवर्तित रहीं।

निफ्टी भी सेंसेक्स की तरह तेजी के साथ 10,333.70 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,397.70 अंक के उच्चतम और 10,328.50 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.46 फीसदी की छलांग लगाकर 10,379.35 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 26 कंपनियां तेजी में और 24 गिरावट में रहीं।

दिग्गज कंपनियों की अपेक्षा छोटी और मंझोली कंपनियों में कम लिवाली रही। बीएसई का मिडकैप 0.16 फीसदी यानी 25.82अंक की तेजी में 16,622.39 अंक पर और स्मॉलकैप 0.38 फीसदी यानी 68.41 अंक की बढ़त में 17,951.40 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,906 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,654 में तेजी,1,069 में गिरावट और 183 कंपनियों के शेयर के दाम पूरे दिन के उतार-चढाव के बाद अपरिवर्तित बंद हुए। 

विदेशी बाजारों में तेजी का रुख रहा। यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.04 और जर्मनी का डैक्स 0.71 फीसदी की तेजी में खुला। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.51, हांगकांग का हैंगशैंग 1.29, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.60 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.26 फीसदी की तेजी में रहा।

बीएसई के 20 समूहों में ये पांच समूहों के सूचकांक गिरावट में रहे। आईटी में 0.92, टेक में 0.99, स्वास्थ्य में 0.26,दूरसंचार में 0.51 और रिएल्टी में 0.13 फीसदी की गिरावट रही। इसके अलावा सीडी के सूचकांक में 1.70, तेल एवं गैस में 1.52, एफएमसीजी में 1.15, ऊर्जा में 1.14, पीएसयू में 0.79,बेसिक मैटेरियल्स में 0.01, सीडीजीएस में 0.68, वित्त में 0.62, इंडस्ट्रियल्स में 0.08, यूटिलिटीज में 0.11, आॅटो में 0.27, बैंंिकग में 0.90, पूंजीगत वस्तुओं में 0.67, धातु में 0.19 और बिजली में 0.14 फीसदी की तेजी रही।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »