25 Apr 2024, 23:42:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business » Stock market

फर्जी लेनदेन के खुलासे से पीएनबी के शेयरों में भारी गिरावट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 14 2018 4:20PM | Updated Date: Feb 14 2018 4:20PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुम्बई। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी)में 177 करोड़ डॉलर (तकरीबन 11,420 करोड़ रुपए) के फर्जी तथा अनधिकृत लेनदेन का मामला सामने की खबरों से बैंक के शेयरों में बुधवार को करीब 10 फीसदी की भारी गिरावट आ गई। बीएसई में पीएनबी सर्वाधिक घाटे में रही और उसके शेयर 9.81 फीसदी लुढ़ककर 145.80 रुपए प्रति शेयर पर आ गए। पीएनबी ने शेयर बाजार को बताया ‘बैंक ने मुंबई की एक शाखा में फर्जी तथा अनधिकृत लेनदेन का मामला पाया है जिसमें कुछ चुनिंदा खाताधारकों को लाभ पहुँचाने की कोशिश की गई है। ऐसा लगता है कि इन लेनदेन के रिकॉर्ड के आधार पर विदेशों में कुछ बैंकों ने उन्हें ऋण दिया है।’ उसने बताया कि इन लेनदेन की कुल राशि 177.17 करोड़ डॉलर है। बीएसई के 20 समूहों में बैंकिंग समूह के सूचकांक में 1.62 फीसदी की सबसे अधिक गिरावट देखी गई। पीएनबी के अलावा इलाहाबाद बैंक के शेयरों के भाव भी 7.79 फीसदी लुढ़के। इलाहाबाद बैंक द्वारा जारी वित्तीय परिणाम के मुताबिक एनपीए के बढे बोझ के कारण उसे चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1,263.79 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।  बैंक आॅफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक, ओरियंटल बैंक, केनरा बैंक, कारपोरेशन बैंक, येस बैंक, सिंडीकेट बैंक, आईडीबीआई, विजया बैंक,आंध्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के साथ अन्य बैंक भी गिरावट में रहे।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »