24 Apr 2024, 12:44:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुम्बई। सीरिया के सैन्य हवाईअड्डों पर अमेरिका द्वारा क्रूज मिसाइल से हमला किये जाने की घटना से भू-राजनैतिक स्तर पर मची उथलपुथल से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेशकों की धारणा कमजोर हुई है, जिसका असर आज घरेलू शेयर बाजार पर भी पड़ा और यह लगातार दूसरे दिन गिरावट में बंद हुआ। वैश्विक दबाव के साथ ही स्वास्थ्य, धातु और रियल्टी समेत 17 समूहों में बिकवाली होने से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.74 प्रतिशत यानी  220.73 अंक की गिरावट के साथ 29,706.61 अंक पर बंद हुआ।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.69 प्रतिशत यानी 63.65 अंक लुढ़ककर 9,200 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे का गोता लगाता हुआ 9,198.30 अंक पर बंद हुआ। हालांकि, शेयर बाजार में लगातार दूसरे बार सप्ताहिक तेजी  दर्ज की गई है। सेंसेक्स की शुरुआत आज गिरावट में हुई और यह 76.63 अंक लुढ़ककर 29,850.71 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 29,668.45 अंक के निचले और 29,886.12 अंक के उच्चतम स्तर को छूता हुआ
 
अंतिम घंटे में भारी गिरावट के कारण गत दिवस की तुलना में  220.73 अंक टूटकर 29,706.61 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह ही रहा। यह 38.25 अंक की गिरावट के साथ 9,223.70 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 9,188.10 अंक के निचले तथा 9,250.50 अंक के उच्चतम स्तर को छूता हुआ गत दिवस की तुलना में 63.65 अंक की गिरावट के साथ 9,198.30 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार में आज बिकवाली का दौर रहा। बीएसई में शामिल स्वास्थ्य, धातु, और रियल्टी समेत 17 समूह गिरावट में रहे। सेंसेक्स की 30 में से 27 कंपनियां लाल निशान में बंद हुईं।
 
निफ्टी में भी 51 में से 37 कंपनियों में बिकवाली का जोर रहा। बड़ी कंपनियों की तुलना में मंझोली और छोटी कंपनियों में कम बिकवाली देखी गई। बीएसई का मिडकैप 0.30 प्रतिशत यानी 43.38 अंक लुढ़ककर 14,233.16 अंक पर रहा जबकि स्मॉलकैप 0.47 प्रतिशत यानी 69.55 अंक की गिरावट के साथ 14,681.42 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 3,042 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,640 लाल निशान में और 1,277 हरे निशान में बंद हुई। शेष 125 कंपनियों के  शेयर यथावत रहे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »