18 Apr 2024, 22:16:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

सेंसेक्स। वैश्विक बाजारों से मजबूती के संकेत और रिजर्व बैंक की आगामी मौद्रिक समीक्षा में दरों में कटौती की उम्मीद में निवेशकों और कोषों की खरीदारी से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कारोबार की शुरूआत में 161 अंक चढ़कर 28,401.47 अंक पर पहुंच गया। अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भी कारोबार की शुरूआत में रूपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे उंचा बोला गया।

आम बजट के बाद लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में तेजी का रख जारी रहा। कारोबार की शुरूआत में बीएसई-30 सूचकांक 160.95 अंक यानी 0.57 प्रतिशत बढ़कर 28,401.47 अंक पर पहुंच गया। बजट पेश होने के बाद बंबई शेयर बाजार का सूचकांक पिछले तीन सत्रों के दौरान 584.56 अंक चढ़ चुका है।

तेल एवं गैस, बैंकिंग और सार्वजनिक उपक्रमों सहित विभिन्न क्षेत्रों के सूचकांक 1.02 प्रतिशत तक उंचे रहे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 45.60 अंक यानी 0.52 प्रतिशत बढ़कर 8,786.55 अंक रहा। शेयर ब्रोकरों के अनुसार रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद में निवेशकों और कोषों की खरीदारी का जोर रहा।

विदेशी निवेश प्रवाह बढ़ने से भी बाजार में तेजी का रख रहा। एशियाई बाजारों में भी कारोबार की शुरूआत सकारात्मक रही। जापान का निक्केई सूचकांक 0.30 प्रतिशत, हांग कांग का हेंग सेंग 0.68 प्रतिशत और शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.45 अंक उंचा रहा। गत शुक्रवार के कारोबार में अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 0.94 प्रतिशत उंचा रहा।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »