19 Apr 2024, 10:10:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business » Stock market

सेंसेक्स 274 अंक टूटा, बैंक शेयरों पर सबसे ज्यादा असर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 20 2017 5:36PM | Updated Date: Jan 20 2017 5:36PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। बाजार में पिछले दो दिनों से जारी तेजी पर विराम लग गया और बीएसई सेंसेक्स 274 अंक टूटकर करीब दो सप्ताह के न्यूनतम स्तर 27,035 पर बंद हुआ। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले निवेशकों ने सतर्क रूख अपनाया। शनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,400 अंक के नीचे आ गया। गिरावट का सर्वाधिक असर बैंक शेयरों पर पड़ा। कमजोर शुरूआत के बाद 30 शेयरों वाला सेंसेक्स पूरे कारोबार के दौरान नकारात्मक दायरे में रहा और अंत में 274.10 अंक या एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,034.50 अंक पर बंद हुआ।

दस जनवरी को यह स्तर देखा गया। कारोबार के दौरान यह 27,264.41 से 27,009.81 अंक के दायरे में रहा। पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 72.94 अंक मजबूत हुआ था। एनएसई निफ्टी भी 85.75 अंक या 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,349.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,423.65 से 8,340.95 अंक के दायरे में रहा।

साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 203.56 अंक या 0.74 प्रतिशत तथा निफ्टी 51 अंक या 0.60 प्रतिशत नीचे आए। सर्वाधिक नुकसान बैंक क्षेत्र में रहा। निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक के शेयर में 6.86 प्रतिशत की गिरावट रही। बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 73 प्रतिशत घटकर 580 करोड़ रूपए रहने से बैंक का शेयर नीचे आया। आईसीआईसीआई बैंक में भी बिकवाली दबाव रहा और यह 2.34 प्रतिशत गिरकर 263.40 रपये पर रहा। वहीं एसबीआई में 2.83 प्रतिशत की गिरावट रही।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »