24 Apr 2024, 14:44:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार के सत्ता संभालने से पहले निवेशकों में बेचैनी और एशियाई बाजारों में फीके कारोबार के बीच मुंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 81अंक नीचे खिसक कर 27,227.78 पर चल रहा था। चीन के दिसंबर, 2016 में समाप्त तिमाही की आर्थिक वृद्धि दर के उम्मीद से बेहतर निकलने और अमेरिकी फेडरेल रिजर्व की महिला अध्यक्ष जेनेट एलेन की ओर से मौद्रिक नीति को शख्त करने (ब्याज दर बढ़ने) का नजरिया फिल हाल नरम रखने के संकेत से बाजार को थोड़ा राहत मिली है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 80.82 अंक या 0.30 प्रतिशत सुधर कर 27,227.78 अंक पर चल रहा था। इससे पहले दो दिन में सेंसेक्स में करीब 73 अंक का सुधार हुआ था। एक्सिस बैंक के तिमाही लाभ में 73 प्रतिशत की गिरावट के समाचार के बाद इसका शेयर 5.52 प्रतिशत लुढ़क कर 457 पए पर चल रहा था। आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स ,एनटीपीसी, एचयूएल, एलएण्डटी  और अदाणी पोर्ट तथा एचडीएफसी लि के शेयर भी नीचे चल रहे थे। एनएसई का निफ्टी 23.35 अंक यानी 0.28 प्रतिशत घट कर 8,411.75 पर चल रहा था।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »