28 Mar 2024, 14:05:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

मुंबई। सेंसेक्स विदेशी कोषों की ओर से प्रवाह बढ़ने के मद्देनजर निवेशकों की ओर से लिवाली बढ़ाने के बीच लगातार पांचवें सत्र में बढ़त बरकरार रखते हुए करीब 64 अंक चढ़ा और एनएसई निफ्टी ने शुरुआती कारोबार के दौरान 7,500 का स्तर प्राप्त कर लिया।
    
सेंसेक्स 63.62 अंक या 0.25 प्रतिशत चढ़कर 24,710.10 पर पहुंच गया। आरबीआई की ओर से नीतिगत दर में कटौती और सकारात्मक वैश्विक रख के बीच पिछले चार सत्रों में 1,644.48 अंक की बढ़त दर्ज हुई थी।
    
सूचकांक में सबसे अधिक तेजी दर्ज करने वालों में भेल, टाटा स्टील, गेल, ओएनजीसी, आईटीसी, सिप्ला, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, आरआईएल, एचडीएफसी, एमएंडएम, बजाज ऑटो आदि के शेयर रहे जिनमें 2.98 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज हुई।
    
वहीं एनएसई निफ्टी ने 7,500 का स्तर फिर से प्राप्त कर लिया और कारोबार में 19.95 अंक या 0.26 प्रतिशत चढ़कर 7,505.30 पर पहुंच गया। शेयर बाजार कल महाशिवरात्रि के मौके पर बंद था।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »