29 Mar 2024, 05:10:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 3 2019 5:13PM | Updated Date: Sep 3 2019 5:21PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। कमजोर आर्थिक आँकड़ों के दबाव में निवेशकों का विश्वास डगमगाने से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में हाहाकार मच गया और चौतरफा बिकवाली के बीच प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही। सेंसेक्स 769.88 अंक यानी 2.06 प्रतिशत का गोता लगाकर 36,562.91 अंक पर बंद हुआ। यह बजट के बाद 08 जुलाई (792.82 अंक) के बाद सेंसेक्स की सबसे बड़ी गिरावट है। निफ्टी भी 225.35 अंक यानी 2.04 प्रतिशत लुढ़ककर 10,797.90 अंक पर बंद हुआ।
 
इससे बड़ी गिरावट 08 जुलाई को दर्ज की गयी थी जब यह 252.55 अंक टूट गया था। दोनों सूचकांकों के आज का बंद स्तर 22 अगस्त के बाद न्यूनतम स्तर है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर घटकर सवा छह साल के निचले स्तर पाँच प्रतिशत पर आ गयी। शुक्रवार शाम जारी इस आँकड़े के बाद सोमवार को आठ बुनियादी उद्योगों के जुलाई के आँकड़े भी नकारात्मक रहे। बुनियादी उद्योगों की उत्पादन वृद्धि दर सिमटकर दो प्रतिशत पर रह गयी।
 
विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों ने भी बाजार पर दबाव बनाया। सरकार ने शेयर बाजार में बजट के बाद से ही जारी गिरावट पर ब्रेक लगाने के  लिए पिछले महीने उद्योगों के निवेशकों के हित में कई घोषणाएँ की थी, जिनका  बाजार पर कुछ दिनों के लिए सकारात्मक प्रभाव भी पड़ा था। लेकिन  अर्थव्यवस्था के कमजोर आँकड़ों ने एक बार फिर निवेशकों के विश्वास को हिला  दिया।
 
जीडीपी और बुनियादी उद्योगों के आँकड़े आने के बाद पहली बार मंगलवार को जैसे ही बाजार खुला निवेशकों ने बिकवाली शुरू कर दी। दिन चढ़ने के साथ बिकवाली बढ़ती ही गयी। शनिवार और रविवार को सप्ताहांत पर तथा सोमवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर अवकाश के कारण बाजार बंद रहा था। बीएसई में धातु समूह में करीब सवा तीन प्रतिशत और ऊर्जा समूह में तीन प्रतिशत की गिरावट रही।
 
टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, दूरसंचार, तेल एवं गैस, बैंकिंग, वित्त, रियलिटी, पूँजीगत वस्तुओं, पीएसयू, इंडस्ट्रियल्स, यूटिलिटीज और बिजली समूहों के सूचकांक भी दो प्रतिशत से ज्यादा टूटे। सेंसेक्स में आईसीआईसीआई बैंक के शेयर करीब साढ़े चार प्रतिशत टूटे। टाटा स्टील, वेदांता, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक और टाटा मोटर्स में भी साढ़े तीन फीसदी से अधिक की गिरावट रही। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »