29 Mar 2024, 05:40:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 11 2019 12:39AM | Updated Date: May 11 2019 12:39AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। अमेरिका-चीन के बीच संभावित ट्रेड वॉर के बीच भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजारों में लगातार आठवें सत्र में गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 95 अंकों की गिरावट के साथ 37,452 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 22 अंकों की गिरावट के साथ 11,300 अंकों के स्तर से नीचे गिरकर 11,278 अंकों पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आईटी, टेक, मेटल, ऑयल एंड गैस सेक्टर में बिकवाली का माहौल रहा।

ये हैं टॉप गेनर- सेंसेक्स में सुजलॉन 14.29 फीसदी, पीएनबी हाउसिंग 12.08 फीसदी, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपर्स लिमिटेड 8.08 फीसदी, शंकारा 8.06 फीसदी, पीसी ज्वैलर्स 6.72 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में जी एंटरटेनमेंट 1.54 फीसदी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 1.18 फीसदी, यस बैंक 1.12 फीसदी, भारती एयरटेल 1.06 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.02 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।
 
ये हैं टॉप लूजर - सेंसेक्स में टाटा स्टील पीपी 9.96 फीसदी, साउथ बैंक 8.17 फीसदी, डेल्टा कॉपोर्रेशन 6.99 फीसदी,  टाटा स्टील 6.10 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में एचसीएल टेक्नोलॉजी 2.78 फीसदी, एशियन पेंट्स 2.07 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.04 फीसदी इंफोसिस 0.64 फीसदी, कोटक बैंक 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।
 
चांदी वायदा कीमतों में गिरावट- विदेशों में मजबूती के रुख के बावजूद सटोरियों द्वारा अपने सौदों को कम करने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में चांदी का दाम 0.20 फीसदी कम हुआ। इसके साथ चांदी 37,325 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। एमसीएक्स में जुलाई महीने में डिलिवरी वाले चांदी अनुबंध के भाव 73 रुपये यानी 0.20 फीसदी की हानि के साथ 37,325 रुपये प्रति किग्रा रह गये जिसमें 23,488 लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले अनुबंध के भाव 104 रुपये यानी 0.27 फीसदी की हानि के साथ 37,800 रुपये प्रति किग्रा रह गए जिसमें 3,085 लॉट का कारोबार हुआ। सिंगापुर में चांदी के भाव में 14.79 फीसदी की तेजी- बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के रुख के बावजूद सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार कम किए जाने से यहां चांदी वायदा कीमतों में तेज गिरावट आई। हालांकि वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में चांदी का भाव 14.79 फीसदी की तेजी के साथ 14.79 डॉलर प्रति औंस हो गया।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »