29 Mar 2024, 19:26:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

घाटी में 250-275 आतंकी सक्रिय, फिलहाल माहौल बेहतर: ऐके भट्ट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 25 2018 2:16PM | Updated Date: Jun 25 2018 2:17PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पहले के मुकाबले हालात कुछ बेहतर हुए हैं। राज्य में राज्यपाल शासन लागू होने के बाद सेना के एक अधिकारी ने बड़ा बयान दिया है। श्रीनगर स्थित 15 कॉर्प्स के कमांडर के लेफ्टिनेंट जनरल ऐके भट्ट का कहना है कि उत्तर कश्मीर में दक्षिण कश्मीर के मुकाबले काफी कम आतंकी हैं। माहौल फिलहाल शांत है।
 
घाटी में फिलहाल 250-275 आतंकी सक्रिय हैं। बता दें कि सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में आॅपरेशन आॅलआउट पार्ट-2 शुरू कर दिया है। राज्य में राज्यपाल शासन लागू होने के बाद सुरक्षा बलों ने पहले ही आॅपरेशन में आईएसजेके (इस्लामिक स्टेट आॅफ जम्मू-कश्मीर) के चार आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया।  
 
जम्मू-कश्मीर में 28 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा से पहले सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है। इस बीच कश्मीर घाटी में बड़ी तादाद में आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट मिल रहे हैं। सेना के एक बड़े अधिकारी ने इसकी तस्दीक की है। आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए सुरक्षाबलों को अलर्ट किया गया है। 
 
लेफ्टिनेंट जनरल ऐके भट्ट ने कहा कि पाकिस्तान के लॉन्चिंग पैड से करीब 200 आतंकी घुसपैठ की कोशिश में है। सुरक्षा बलों को इसके लिए मुस्तैद कर दिया गया है। भट्ट ने कहा कि पाकिस्तान सोशल मीडिया के जरिए जम्मू-कश्मीर में दुष्प्रचार की कोशिश कर रहा है।  बता दें कि सेना ने जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकियों की हिट लिस्ट तैयार की है, इसमें टॉप-21 की लिस्ट भी जारी की गई है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »