24 Apr 2024, 06:51:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

मुंबई में भारी बारिश - कई इलाकों में भरा पानी, जमीन धंसने से कई कार दबी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 25 2018 1:02PM | Updated Date: Jun 25 2018 1:03PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। मुंबई में पिछले कुछ घंटों से लगातार भारी बारिश होने के चलते कई इलाकों में पानी भर गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वडाला के एंटोप हिल में लेलॉयड एस्टेट बिल्डिंग से सटी एक निर्माणधीन बिल्डिंग की जमीन धंसने की खबर है। बिल्डिंग से कुछ लोग भी फंसे हुए हैं जिनको बचाने के लिए बचाव दल मौके पर मौजूद है। 
 
वहीं जमीन धंसने से कुछ कारों में भी इसमें फंस गई हैं। रेल ट्रेक पर पानी भरने से वेस्टर्न, हार्बर और सेंट्रल लाइन 5 मिनट की देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ घंटों मुंबई में भारी बारिश होगी। प्रशासन ने सभी बचाव दलों को अलर्ट कर दिया है। 
 
गुजरात में मानसून के आगे बढ़ने का सिलसिला आज भी जारी है और राज्य के कई स्थानों पर रविवार को बारिश हुई जबकि मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के दौरान भी कई स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। सूरत, अहमदाबाद, अमरेली, भावनगर, वेरावल, सुरेन्द्रनगर, वडोदरा समेत कई स्थानों पर कल वर्षा हुई। मौसम विभाग ने सोमवार सुबह तक कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी दी है। उधर, राज्य में उपस्थित एनडीआरएफ की लगभग 10 टीमों को भी एहतियाती तौर पर सतर्क कर दिया गया है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »