23 Apr 2024, 16:26:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

रविवार को 2 घंटे की देरी से चलेंगी नई लाइनों पर दिल्ली मेट्रो

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 27 2018 10:49AM | Updated Date: May 27 2018 10:50AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। तीसरे फेज में मेट्रो की नई लाइनों पर रविवार को मेट्रो 2 घंटे की देरी से चलेंगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉपोर्रेशन (डीएमआरसी) ने यह फैसला बेहतर रख-रखाव को ध्यान में रखकर किया है। सभी नई लाइनों पर रविवार को सुबह आठ बजे से मेट्रो चलेगी। जनकपुरी पश्चिम-बॉटैनिकल गार्डन कॉरिडोर पर 29 मई से परिचालन शुरू होने के बाद रविवार को मजेंटा लाइन पर भी सुबह आठ बजे से ही परिचालन होगा। हालांकि, सुबह की फ्लाइट के लिए एयरपोर्ट लाइन का प्रयोग करनेवाले यात्रियों को इससे थोड़ी परेशानी जरूर हो सकती है।
 
डीएमआरसी के अनुसार साप्ताहिक अवकाश के दिन मेट्रो में बहुत कम यात्री सफर करते हैं। सुबह के वक्त यात्रियों की संख्या और भी कम होती है। मेट्रो लाइनों और ट्रेनों की बेहतर रख-रखाव के लिए यह कदम उठाया गया है। मेट्रो का परिचालन देर रात तक होता है। इससे रख-रखाव से संबंधित काम के लिए कम समय मिल पाता है। सप्ताह में एक दिन रख-रखाव से संबंधित काम के लिए थोड़ा अतिरिक्त समय निकालने के लिए यह की गई है। 
 
इसकी शुरूआत तीसरे फेज में निर्मित समयपुर बादली-जहांगीरपुरी मेट्रो कॉरिडोर से की गई थी। यह कॉरिडोर पीली लाइन (हुडा सिटी सेंटर-जहांगीरपुरी) का विस्तार कॉरिडोर है। समयपुर बादली-जहांगीरपुरी मेट्रो लाइन छोटा कॉरिडोर होने से इस से ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। मजेंटा लाइन 38 किमी लंबी होने के साथ-साथ दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल-एक को भी मेट्रो नेटवर्क से जोड़ती है। ऐसे में यात्रियों को रविवार की सुबह सफर के दौरान परेशान होना पड़ सकता है। 
 
डीएमआरसी का कहना है कि प्रत्येक रविवार को मजेंटा लाइन पर सुबह आठ बजे से सात स्टेशनों जनकपुरी पश्चिम, बॉटैनिकल गार्डन, आरके पुरम, डॉमस्टिक एयरपोर्ट, हौज खास, जसोला शाहीन बाग व कालकाजी मंदिर स्टेशन से पहली मेट्रो उपलब्ध होगी। इसलिए परिचालन पर खास असर नहीं पड़ेगा और यात्रियों को परेशानी नहीं होगी। पिंक लाइन (शिव विहार-मजलिस पार्क) पर भी यह नियम लागू होगा। 
 
पिंक लाइन दिल्ली का सबसे बड़ा कॉरिडोर 
58 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन दिल्ली मेट्रो का सबसे बड़ा कॉरिडोर होगा। इसके साउथ कैंपस-मजलिस पार्क कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन हो रहा है, जबकि शिव विहार-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन और साउथ कैंपस-लाजपत नगर कॉरिडोर पर ट्रायल चल रहा है। लाजपत नगर से मयूर विहार के बीच जल्द ट्रायल शुरू होने की उम्मीद है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »