20 Apr 2024, 01:42:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

आज और कल त्रिपुरा में भारी बारिश के आसार : आईसीएआर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 17 2018 5:31PM | Updated Date: May 17 2018 5:31PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

उदयपुर। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने त्रिपुरा के विभिन्न हिस्सों में आज और कल भारी बारिश का  अनुमान व्यक्त किया है। परिषद ने कहा कि आज और कल त्रिपुरा में झमाझम वर्षा होगी। परिषद की ओर से जिलावार रिपोर्ट तैयार की गई है। राज्य मौसम विभाग अगरतला की ओर से रिपोर्ट तैयार की गई है। परिषद में संभावना जतायी है कि 16 से 18 मई तक होनी वाली बारिश रह-रहकर ज्यादा हो सकती है। इसी तरह दिन और रात के तापमान में भी अंतर आ सकता है

यानी अधिकतम तापमान 27 से 31 डिग्री और न्यूनतम 19 से 20 डिग्री के बीच रह सकता है। हवा की गति तेज रह सकती है यानी दक्षिण-पूर्वी से चलने वाली हवाओं की गति 13 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है।  पिछले हफ्ते विभिन्न केंद्र पर रिकॉर्ड बारिश के आंकड़े इस प्रकार हैं : अमरपुर : 108.0 मिलीमीटर, कमालपुर : 153.0 मिमी, गंदाचेरा : 132.0 मिमी, खोवई : 99.4 मिमी, धर्मानगर : 128.0 मिमी, कंचनपुर : 157.3 मिमी, सोनामुरा : 52.2 मिमी, बिशालगर : 71.7 मिमी, बेलोनिया : 84.2 मिमी, बोकाफा : 26.6 मिमी, सबरूम : 178.6 मिमी, कैलासहर : 174.8 मिमी, लेमबुचहेरा : 72.9 मिमी, एडी नगर : 71.8 मिमी और अगरतला : 56.2 मिमी

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »