17 Apr 2024, 04:46:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

इंदौर फिर शर्मसार - दिनदहाड़े मॉडल का खींचा स्कर्ट, CM ने दिए जांच के आदेश

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 24 2018 10:41AM | Updated Date: Apr 24 2018 10:41AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। इंदौर में एक बार फिर शर्मनाक वाकया सामने आया है। एक्टिवा सवार मॉडल से दो युवकों ने छेड़खानी की, जिसके चलते उसका एक्टिवा से नियंत्रण हट गया और ऐक्सिडेंट हो गया। हालांकि इस घटना में युवती को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं, लेकिन मल्हार मेगा मॉल के पास व्यस्ततम सड़क पर जब यह शर्मनाक वाकया हो रहा था तब शोहदों का विरोध करने कोई सामने नहीं आया। शहर के लोगों का यह व्यवहार और भी ज्यादा शर्मनाक है। 

युवती ने यह पूरा वाकया ट्विटर पर बयां किया, जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आरोपियों को पकड़ने का आदेश दिया है। युवती ने इस घटना के बारे में ट्विटर और अपने इंस्टाग्राम पर काफी कुछ लिखा है। ट्विटर पर उसके इस ट्वीट को हजारों रीट्वीट्स मिले हैं। युवती ने ट्विटर पर अपने पैर में लगी चोट की तस्वीर डालते हुए लिखा कि बाइकसवार दो लड़कों ने मेरी गाड़ी का पीछा किया और स्कर्ट खींचते हुए पूछा कि दिखाओ इसके नीचे क्या है? मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की और इसी कोशिश में मेरा नियंत्रण खो गया और ये चोटें लगी हैं।

किसी ने उन्हें नहीं रोका
युवती ने ट्वीट किया कि यह रविवार की घटना है। मैं एक्टिवा से जा रही थी, इसी दौरान दो युवकों ने मेरी स्कर्ट खींचने की कोशिश की। उन्हें रोकने की कोशिश में मेरी गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और मैं हादसे का शिकार हो गई। किसी ने भी उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की। वे भाग गए और मैं उनका नंबर भी नहीं देख सकी। मैंने कभी इतना असहाय महसूस नहीं किया। युवती ने अपने छिले हुए घुटने की फोटो भी पोस्ट की है। 
 
मेरी इच्छा है कि मैं क्या पहनूं 
युवती ने लिखा कि घटना के बाद मदद करने आए एक अंकल ने मुझसे कहा कि स्कर्ट पहनने के कारण आपके साथ यह सब हुआ। युवती ने लिखा- यह मेरी इच्छा है कि मैं क्या पहनूं।
 
युवती का मेडिकल कराया
डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने जांच के आदेश दिए तो महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। युवती का मेडिकल पुलिस ने करवाया है। 
 
लड़कियां ऐसी बातें नहीं बतातीं
युवती ने  लिखा है कि घटना के बाद मेरे दोस्त मुझे पास के एक कैफे में ले गए। उन्होंने मुझसे इस बारे में जानने की कोशिश की। मैं कमजोर नहीं हूं, लेकिन मैं उन 30 मिनटों में घटना से निपटने के लिए तैयार नहीं थी। मैं हैरान थी और कुछ बोलने की स्थति में नहीं थी। बहुत सारी लड़कियों के साथ ऐसी घाटनाएं होती हैं, लेकिन वह इस बारे में बात नहीं करती हैं। लड़कियों का यह रवैया बदमाशों का हौसला बढ़ाता है, जो यह सोचते हैं कि हम कुछ भी कर सकते हैं और कोई कुछ नहीं कर सकता।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »