28 Mar 2024, 18:53:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

आंध्र प्रदेश में हीराखंड एक्सप्रेस पटरी से उतरी, PM ने जताया दुख

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 22 2017 10:06AM | Updated Date: Jan 22 2017 9:55PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ओडिशा। आंध्र प्रदेश में विजयनगरम जिले के कुनेरू स्टेशन के पास शनिवार रात जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन और सात कोच के पटरी से उतर जाने से 27 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्‍यादा लोग घायल है। यह हादसा शनिवार रात करीब 11 बजे हुआ जब ट्रेन भुवनेश्वर जा रही थी। बताया कि इन 7 कोचों में 2 स्लीपर, 2 एसी , 2 जनरल और इंजन शामिल हैं। यह हादसा कुनेरू स्टेशन रायगड़ा से 35 किलोमीटर दूर विजयनगरम में हुआ है और यह इलाका माओवाद से प्रभावित है। रेलवे सूत्रों का कहना है कि जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस हादसे में साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता।  

पीएम ने जताया दुख 
पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा - जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के कारण जिन्होंने प्रियजनों को खो दिया है मैं उनके साथ हूं। यह त्रासदी दुखद है। मैं हादसे में घायल लोगों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। 
 
मुआवजे का ऐलान 
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस हादसे में करने वाले लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपए और घायलों को 25 हजार रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ए के मित्तल आंध्र प्रदेश के लिए रवाना हो गए हैं।
 
हेल्पालाइन नंबर जारी 
रेलवे ने इस घटना के बाद हेल्पालाइन नंबर भी जारी किए हैं। इसमें विजयनगरम रेलवे स्टेशन का नंबर हैं- 83331, 83332, 83333, 83334 BSNL लैंड लाइन: 08922-221202, 08922-221206, मोबाइल नंबर 08500358610, 08500358712, रायगडा में BSNL लैंड लाइन .06856-223400, 06856-223500 BSNL मोबाइल 09439741181, 09439741071 और एयरटेल का मोबइल नंबर 07681878777 जारी किया है। विशाखापट्टनम के लिए रेलवे स्टेशन के नंबर हैं-83003, 83005, 83006, BSNL लैंड लाइन हैं- 0891-2746344, 0891-2746330 उपलब्ध कराया गया है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »