25 Apr 2024, 16:50:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

उप्र में 2017 से 2020 तक जहरीली शराब पीने से 128 लोगों की हुई मौत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 18 2020 5:56PM | Updated Date: Feb 18 2020 5:56PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2017 से 31 जनवरी 2020 तक जहरीली शराब पीने से 12 जिलों में कुल 128 लोगों की मृत्यु हुई जबकि इस अवधि में सभी जिलों से 72.13  लाख बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की गई। विधान परिषद में मंगलवार को नसीमुद्दीन सिद्दीकी के एक तारांकित प्रश्न के लिखित उत्तर में आबकारी मंत्री के लिखित जबाव के अनुसार वित्तीय वर्ष 2017-18 से 31 जनवरी 2020 तक प्रदेश में जहरीली शराब पीने से 12 जिलों में कुल 128 लोगों की जहरीली शराब पीने से मृत्यु हुई। सबसे अधिक सहारनपुर जिले में फरवरी 2019 में 36 लोगों की जहरीली शराब पीने से मृत्यु हुई जबकि सबसे कम एक-एक व्यक्ति की बिजनौर और सीतापुर में मृत्यु हुई।
 
आजमगढ़ जिले में जुलाई 2017 में जहरीली शराब पीने से 26 लोगों जबकि बाराबंकी में मई 2019 में 24 लोगों की मृत्यु हुई। इसके अलावा कानपुर नगर में मार्च 2019 में दस लोगों की जबकि कुशीनगर में फरवरी 2019 में आठ लोगों की जहरीली शराब पीने से मृत्यु हुई। कानपुर नगर में मई माह में पांच और शामली में अगस्त 2018 में पांच लोगों की मृत्यु हुई।
 
काराबंकी में जनवरी 2018 में चार, गाजियाबाद में मार्च 2018 में चार तथा कानपुर देहात भी मई 2018 में चार ने जहरीली शराब पीकर जान गंवाई थी। इस अवधि में राज्य के 75 जिलों में 72 लाख 13 हजार 629 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की गई । इसमें अधिक  4656601 बल्क लीटर अवैध शराब सहारनपुर जिले में बरामद की जबकि सबसे कम हमीरपुर जिले में 12 हजार 423 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की गई।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »