24 Apr 2024, 10:15:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

देवरिया के भाटपार रानी थाने में बीट प्रणाली शुरू

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 18 2020 2:52PM | Updated Date: Jan 18 2020 2:52PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

देवरिया। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक पर देवरिया के भाटपार रानी थाने में बीट प्रणाली शुरू हो गई। पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर बीट अधिकारियों को रवाना किया। पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र ने आज बताया कि शासन के निर्देश पर प्रदेश के सभी परिक्षेत्रीय मुख्याल जिलों के दो-दो थानों तथा शेष 50 जिलों के एक थाने समेत कुल 100 थानों में पायलट प्रोजेक्ट योजना शुरू करने की योजना है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भाटपार रानी थाने में बीट प्रणाली शुरू हो गयी है। उन्होंने बताया कि इस प्रणाली के तहत भाटपार रानी क्षेत्र के समस्त गांवों को 15 बीटों में बांटकर प्रत्येक गांव में एक-एक बीट पुलिस आफिसर की नियुक्ति की गई है। 

बीपीओ मुख्य आरक्षी व आरक्षी स्तर के अधिकारी होंगे। इन बीट पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण देकर एक छोटा शस्त्र, वायरलेस सेट, बैटन बाडी वार्न कैमरा, एक बाइक और एक सीयूजी नम्बर का फोन दिया जायेगा। मिश्र ने बताया कि समस्त बीट अधिकारियों का क्षेत्र लेखपालों के राजस्व गांव की भांति होगा। जिससे की पुलिस व राजस्व लेखपाल/ कानूनगो से बीट कर्मचारियों का आपसी समन्वय बना रहे। उन्होंने बताया कि बीट पुलिस अधिकारियों के पास रहने वाले सीयूजी फोन में सी-प्लान ऐप, डायल 112, सीसीटीएनएस और यूपी काप आदि से सम्बन्धित सूचनाएं उपलब्ध रहेंगी। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीट अधिकारी गांव के प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, बीएलओ, कोटेदार, चौकीदार, व्यापार मंडल, के स्थानीय प्रतिनिधि, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहुओं, मंदिर, मस्जिद के पुजारी, मुतवल्ली आदि से इनका सम्पर्क बना रहेगा। ये बीट पुलिस अधिकारी अपने बीट से सम्बन्धित सम्मन, नोटिस, प्रार्थना-पत्र जांच, चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट आदि का समस्त कार्य करेंगे। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »