20 Apr 2024, 07:41:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

पहले चहेतों को मिलती थी नौकरियां अब योग्यता के आधार पर: बनवारी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 14 2019 9:32PM | Updated Date: Dec 14 2019 9:32PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

रेवाड़ी। हरियाणा के सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री बनवारी लाल ने कहा है कि राज्य की पूर्ववर्ती सरकारों में चहतों को सरकारी नौकरियां मिलती थीं लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भर्तियों में पारदर्शिता की नीति लागू कर योग्यता के आधार पर नौकरी का मार्ग प्रशस्त किया है। डा. लाल ने आज बावल विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा करने के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उन्हें सम्बोधित करते हुये कहा कि केवल यही नहीं खट्टर सरकार ने नौकरी से वंचित परिवारों के बच्चों को अतिरिक्त अंक देकर उन्हें  बिना सिफारिश नौकरी प्राप्त करने का मार्ग भी प्रशस्त किया है। उन्होंने इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोगों की समस्याओं को गम्भीरता से लें और इनका तुरंत समाधान करें।
 
उन्होंने ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खट्टर सरकार ने अपने गत पांच वर्ष के कार्यकाल में पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी से प्रदेश से सभी क्षेत्रों का समान विकास कराया। वर्तमान में केंद्र और प्रदेश सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्प हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कराना ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है जिसके चलते आमजन के सहयोग से विकास यात्रा को आगे बढ़ाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित रास्ते का उदघाटन कर इसका लोकार्पण किया तथा उन्हें दूसरी बार विधायक चुनने पर क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »