20 Apr 2024, 09:39:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

कैंसर को जड़ से खत्म करने के लिए ‘सोच’ की शुरुआत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 8 2019 1:42AM | Updated Date: Dec 8 2019 1:42AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अमृतसर। उत्तरी भारत में कैंसर को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से अमृतसर के श्री गुरु रामदास यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइसेंज (एसजीआरडीयूएयएस) ‘सोच’ कार्यक्रम की शुरुआत की है जिससे अगले पांच वर्षों में पंजाब के सभी गांवों में घर-घर जाकर मुंह के कैंसर की जांच और इलाज किया जाएगा। एसजीआरडीयूएयएस में शनिवार को तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय लाइव सर्जिकल वर्कशाप ई. एन. टी. कॉन्कलेव -2019 का आयोजन किया गया जिसमें डॉ पंकज चतुर्वेदी, डिप्टी डाइरेक्टर, सेंटर फार कैंसर ऐपीडिमोलोजी, टाटा मेमोरियल मुबंयी और जनरल सचिव, इंटरनेशनल फेडरेशन आफ हेड एंड नेक ओनकोलोजीकल सुसायटीज़ (आई. ऐफ. ऐन. ऐस. ऐन. ऐस.) ने मुख्य मेहमान और डॉ रूप सिंह, सचिव, गुरु रामदास चेरिटेबल हस्पताल ट्रस्ट, अमृतसर और डा दलजीत सिंह, वाइस चांसलर, श्री गुरु रामदास यूनिवर्सिटी आफ हैल्थ सायंसज़, अमृतसर गेस्ट आफ आनर के तौर पर शामिल हुए।

 

डॉ पंकज चतुर्वेदी ने पंजाब में कैंसर की बीमारी की बढ़ रही घटनाओं संबंधी चिंता व्यक्त करते हुए कैंसर की बीमारी का शुरुआत में ही पता लगा कर इसके इलाज और उतर भारत में से कैंसर की बीमारी को जड़ से Ÿखत्म करने की यूनिवर्सिटी की सोच बारे बताया। उन्होंने कहा कि कैंसर को जड़ से खत्म करने के अपने मकसद को पूरा करन के लिए श्री गुरु रामदास यूनिवर्सिटी ने प्रोजेक्ट "सोच (स्क्रीनिंग आफ ओरल कैंसर एंड हाईजिन) की शुरुआत कर दी है। उन्होने कहा कि यूनिवर्सिटी ने इस प्रोजैक्ट की शुरूआत करके पूरे विश्व में किसी भी बीमारी का इलाज करने की सोच को बदल कर रख दिया है और मेडिकल के क्षेत्र में पूरे उतर भारत में क्रांति ले आती है। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »