19 Mar 2024, 10:35:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

युवती के साथ मिलकर सामाजिक कार्यकर्ता को किया ब्लैकमेल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 21 2019 1:29AM | Updated Date: Nov 21 2019 1:32AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। वसूली के लिए युवती के साथ मिलकर दो लोगों ने एक सामाजिक कार्यकर्ता के कूटरचित तरीके से युवती के साथ फोटो बना लिए। फिर उन्होंने फोटो वायरल करने की धमकी देकर कार्यकर्ता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। बदमाशों ने कार्यकर्ता को धमकाकर उनसे 70 हजार रुपए वसूल कर लिए। रुपए लेने के बाद बदमाश दो लाख रुपए की मांग और करने लगे तो कार्यकर्ता ने पूरे मामले की शिकायत गोविंदपुरा पुलिस भोपाल को कर दी थी। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने मंगलवार को आरोपियों के खिलाफ वसूली व ब्लैकमेलिंग की धाराओं में केस दर्ज किया है। 
कोर्ट के आदेश पर भोपाल की गोविंदपुरा पुलिस ने दर्ज किया केस :- पुलिस के अनुसार सामाजिक कार्यकर्ता अजय सिसोदिया ने शिकायत कर बताया कि वह इंदौर के छावनी क्षेत्र में रहने वाले निखिल अग्रवाल व जगदीश प्रसाद पालीवाल को कुछ समय से जानते हैं। आपसी रंजिश के चलते निखिल व जगदीश ने एक युवती के साथ मिलकर अजय के फोटो प्राप्त कर लिए थे। फिर उन फोटो को कूटरचित कर अजय व युवती के फोटो साथ में बना दिए। फोटो बनने के बाद निखिल व जगदीश ने अजय को ब्लैकमेल कर 70 हजार रुपए ले लिए। 
 
कार में बैठाकर धमकाया :- अजय के युवती के साथ फोटो वायरल करने की धमकी आरोपी देने लगे थे। 30 सितंबर को अजय भोपाल के गोविंदपुरा बाजार में खरीदी के लिए पहुंचे थे। तब वहां पर निखिल व जगदीश एक युवती को लेकर पहुंचे और अजय को कहने लगे कि उन्हें बात करनी है। धमकाकर उन्होंने अजय को उनकी कार में चलने का कहा। अजय अपनी कार में बैठे तो निखिल व जगदीश कहने लगे कि उन्हें दो लाख रुपए और चाहिए, अगर रुपए नहीं मिले तो वह अजय और युवती के फोटो वायरल कर उसे बदनाम कर देंगे। 
 
चेक भी जबरन साइन करवाए :- अजय ने विरोध किया तो आरोपी निखिल व जगदीश ने उन्हें धमकाकर जेब में रखे 40 हजार रुपए निकाल लिए। फिर बदमाशों ने अजय की कार के डेशबोर्ड में रखी चेकबुक निकाली और उसमें से 12 चेक पर अजय के साइन करवा लिए। अजय ने विरोध किया तो निखिल युवती से कहने लगा कि कपड़े फाड़ ले, आज इसकी  झूठी रिपोर्ट करवाएंगे। अजय ने यह सुनकर निखिल व जगदीश को चेक दे दिए। फिर बदमाश दो लाख रुपए नकद देने की मांग कर कहने लगे कि तेरे सेठ के पास बहुत माल है। तुम भी बहुत रुपए कमा रहे हो। कोर्ट के आदेश के बाद भोपाल की गोविंदपुरा पुलिस ने मंगलवार को निखिल अग्रवाल निवासी छावनी व जगदीश पालीवाल निवासी 351 स्कीम नंबर 74 सी विजयनगर के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »