29 Mar 2024, 15:19:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

दरभंगा के किसानों को कृषि फीडर से मिलेगी निर्बाध बिजली

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 15 2019 9:34PM | Updated Date: Nov 15 2019 9:34PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

दरभंगा। बिहार में किसानों को डेडीकेटेड कृषि फीडर के माध्यम से सिंचाई के लिए निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराये जाने के प्रयासों के तहत दरभंगा जिले में तकरीबन शत प्रतिशत कृषि फीडर लगाने का काम पूरा कर लिया गया है। नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के उप महाप्रबंधक एस.के.दास ने आज यहां बताया कि योजना के तहत जिले में कुल 68 कृषि फीडर लगाने का लक्ष्य रखा गया था जिनमें से अबतक 65 फीडर का निर्माण पूरा किया जा चुका है। शेष तीन फीडर को भी दिसंबर के अंत तक लगा दिया जायेगा। इसी तरह जिले में 18 घरेलू फीडर लगाने का लक्ष्य निर्धारित था जिसके आलोक में अबतक 12 फीडर लगाये जा चुके हैं जबकि छह अन्य को भी इस वर्ष के अंत तक लगा दिया जायेगा।

दास ने कहा कि जिले के 5525 कृषि कनेक्शन देने के लिए लक्ष्य में से करीब 52 प्रतिशत कनेक्शन दिये जा चुके है और इस वर्ष के अंत तक इस लक्ष्य को हासिल कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों में वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान 180834 नये उपभोक्ता जोड़े गये हैं जो एक रिकार्ड है। पिछले वर्ष के मुकाबले उपभोक्ताओं की संख्या 34.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। उप महाप्रबंधक ने कहा कि जिले में 31 दिसंबर तक 11 किलोवाट की क्षमता वाले 13 फीडर को लगाने का योजना थी जिनमें से 12 फीडर का निर्माण किया जा चुका है। वहीं, जिले में विद्युत उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए 197 नये ट्रास्फॉमर लगाये गये हैं। उन्होंने कहा कि राजस्व संग्रहण के मामले में भी इस वित्तीय वर्ष में लक्ष्य से अधिक राजस्व प्राप्त किया गया है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »