19 Mar 2024, 14:19:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

85 स्टेशनों को ओसीएफ संचार लाइन से जल्द जोड़ दिया जायेगा : सिंह

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 15 2019 1:09AM | Updated Date: Nov 15 2019 1:09AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश में पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मण्डल के स्टेशनों पर आये दिन बीएसएनएल लिंकलाइन फेल होने से निजात पाने के लिये वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर क्षेत्र के सभी 85 स्टेशनों पर ओसीएफ संचार लाइन बिछाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। यह जानकारी गुरुवार को यहां पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मण्डल रेलप्रबंधक दिनेश कुमार सिंह ने फर्रूखाबाद-कासगंज स्टेशनों के आगामी 20 दिसम्बर को महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल के होने वाले वार्षिक निरीक्षण के लिये फर्रूखाबाद जंक्शन स्टेशन की चल रही तैयारियों का जायजा लेने के बाद यहां से स्पेशल ट्रेन द्वारा कासगंज तक विण्डो निरीक्षण करने के लिये रवाना होने से पूर्व यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी।
 
उन्होंने  फर्रूखाबाद जंक्शन स्टेशन सहित आस-पास के करीब आधा दर्जन स्टेशनों पर पिछले पांच दिनों से बीएसएनल अधिकारियों की लापरवाही के कारण लिंकलाइन फेल होने पर करीब दो दर्जन टिकट बुकिंग विण्डो पूरी तरह से ठप हो गये और रेलवे की आपातकालीन थिंक लाइन से भी 72 घण्टे के बाद टिकट वितरण व्यवस्था ठप हो गयी। इसके बाद मैनुअल से (गत्ते पर छपी) टिकटें मशीन से कुटकुटकर सभी स्टेशनों की टिकट न बांटे जाने को लेकर रेलयात्रियों में भारी असंतोष व्याप्त है। ऐसे में  रेलयात्रियों को टिकट तुरन्त मिलने इसकी  वैकल्पिक व्यवस्था की गई  के तौर पर मण्डल के सभी 85 रेलवे स्टेशनों पर ओसीएफ संचार लाइन बिछाने का कार्य तेजी से शुरू है और यह कार्य आगामी डेढ़ माह के अन्दर पूरा होने जाने के बाद रेलयात्रियों को टिकट की व्यवस्था उपलब्ध हो जायेगी।
 
उन्होंने बताया कि फर्रूखाबाद-कानपुर अनवरगंज रेल खण्ड के सेक्शन कन्नौज-फर्रूखाबाद के बीच रेललाइन विद्युतीकरण का कार्य अंतिम चरण में  है और इसी माह के अन्त में कर लिया जायेगा। रिपोर्ट मिलने के बाद कानपुर अनवरगंज-कन्नौज-फर्रूखाबाद-कासगंज-मथुरा के मध्य सीधी इलैक्ट्रिक ट्रेन चलनी शुरू हो जाएंगी। इसके बाद फर्रूखाबाद जंक्शन स्टेशन से 19 नवम्बर से सीधे आगराफोर्ट भेजे जाने वाले 55331 ट्रेन के रेग को पुन: फर्रूखाबाद से आगराफोर्ट तक चलाने  पर विचार होगा।  
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »