24 Apr 2024, 19:40:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

एलईडी बैन मामले में 6 फर्म के खिलाफ प्राथमिकी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 8 2019 2:32PM | Updated Date: Nov 8 2019 2:32PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने सूचना विभाग में एलईडी वैन के पंजीयन प्रमाण पत्र में हेरा फेरी व टेम्परिंग के मामले में छह फर्म के खिलाफ शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है । सूचना विभाग के अपर मुख्य  सचिव अवनीश कुमार अवस्थी के निर्देश पर 6 फर्मों के विरुद्ध हजरतगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है । सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इन फर्म को काली सूची में भी डाला गया है । टेण्डर  में फर्जी दस्तावेज दिये जाने के मामले में भी जांच के आदेश  दिये गये हैं । प्रवक्ता ने कहा कि श्रीमंत  क्रक्सा पब्लिसिटी, श्रीमंत फिस्कान मीडिया, श्रीमंत खेन्सा  एडवरटाइजिंग, श्रीमंत एडमायर  पब्लिसिटी, श्रीमंत मीडिया लाजिक्स और श्रीमंत मातेश्वरी इण्टरप्राइजेज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »