29 Mar 2024, 15:13:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

कमलेश की मां के आरोपों की हो जांच : लल्लू

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 21 2019 2:02AM | Updated Date: Oct 21 2019 2:02AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के विभिन्न पहुलओं की पड़ताल कर रही सुरक्षा एजेंसियों को मृतक की मां के आरोपों की गंभीरता से जांच करनी चाहिये। लल्लू ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी की दिनदहाड़े हुयी हत्या यूपी की बदहाल कानून व्यवस्था की पोल खोलती है। मृतक की मां ने इस मामले में संगीन आरोप लगाये हैं। सुरक्षा एजेंसियों और सरकार को इन बयानो की गंभीरता से जांच करनी चाहिये ताकि खुद को असुरक्षित महसूस कर रही जनता के बीच भ्रम की स्थिति पैदा न हो सके।
 
उन्होने कहा कि कांग्रेस पहले से कहती आयी है कि यूपी में जंगलराज है। दिनदहाड़े हो रही लूटपाट और हत्यायें अब आम हो चुकी हैं। जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। धर्म के नाम पर उत्पीड़न की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुयी है। कानून व्यवस्था को लेकर सरकार की बयानबाजी की कलई खुल चुकी है और सच लोगों के सामने हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने वित्त आयोग से अपील की कि राजकोषीय घाटे को कम करने के नाम पर सामाजिक सरोकार से जुडी योजनाओं में कटौती न की जाये।
 
2018-19 में उत्तर प्रदेश का राजकोषीय घाटा वित्त आयोग के मानक तीन फीसदी से ज्यादा 3. 1 प्रतिशत हो चुका है। इस घाटे को कम करने के नाम पर किसान,नौजवान और व्यापारियों पर बोझ नही डाला जाये। उन्होने कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और प्रदेश प्रवक्ता अनूप पटेल सोमवार को वित्त आयोग के समक्ष जाकर जनहित में अपने विचार प्रकट करेंगे। पूर्वी यूपी का एक बड़ा हिस्सा बाढ़ से और बुंदेलखंड में मौसम बरसात से जूझ रहा है। कांग्रेस बाढ और सूखा जैसी आपदाओं से किसानो को बचाने मांग करेंगी। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »