29 Mar 2024, 21:16:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

उपेक्षितों के हक की लड़ाई कांशीराम को सच्ची श्रद्धाजंलि : मायावती

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 9 2019 11:36AM | Updated Date: Oct 9 2019 11:42AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखन। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने पार्टी संस्थापक कांशीराम को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुये कहा कि उपेक्षितों को उनका बाजिव हक दिलाने का संघर्ष अनवरत जारी रहेगा। मायावती ने बुधवार को कांशीराम की 13वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक के बाद एक तीन ट्वीट कर दलित पिछड़ों के मसीहा के संघर्षो को याद किया और कहा ‘‘ बामसेफ, डीएस4 एवं बीएसपी मूवमेन्ट के जन्मदाता और संस्थापक मान्य कांशीरामजी को आज उनकी पुण्यतिथि पर बीएसपी द्वारा देश व विशेषकर यूपी में अनेकों कार्यक्रमों के जरिए भावभीनी श्रद्धांजलि व श्रद्धा-सुमन अर्पित। उपेक्षितों के हक में उनका संघर्ष था वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा।
 
उन्होने कहा  दिल्ली में गुरुद्वारा रकाबगंज रोड पर स्थित प्रेरणा केन्द्र में तथा लखनऊ में बीएसपी सरकार द्वारा वीआईपी रोड में स्थापित भव्य मान्यवर श्री कांशीरामजी स्मारक स्थल के आयोजनों में बहुजन नायक कांशीराम जी को पुष्पांजलि व श्रद्धा-सुमन अर्पित। उनके सपनों को साकार करने का संकल्प। एक अन्य ट्वीट में  मायावती ने कहा ‘‘ बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान के मूवमेन्ट को समर्पित कांशीरामजी जानते थे कि जातिवादी व संकीर्ण ताकतें साम, दाम, दण्ड, भेद आदि हथकण्डों से बसपा मूवमेन्ट को चुनौतियाँ देती रहेंगी जिसका सूझबूझ से मुकाबला करके आगे बढ़ना है जिसका बेहतरीन उदाहरण यूपी है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »