28 Mar 2024, 19:42:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

हरियाणा चुनाव: साढ़े नौ करोड़ रूपये से ज्यादा की शराब और नकदी बरामद

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 9 2019 2:46AM | Updated Date: Oct 9 2019 2:46AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनावों के दौरान राज्य में पुलिस और आबकारी एवं कराधान विभाग ने अब तक 9 करोड़ 67 लाख 5 हजार 130 रुपये की शराब, नकद राशि और मादक पदार्थ जब्त की हैं। राज्य के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्र जीत ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि पुलिस ने अब तक 121229 लीटर शराब जब्त की है जिसकी कीमत 2 करोड़ 74 लाख 20 हजार 448 रुपये है। आबकारी विभाग ने भी 24254 लीटर शराब पकड़ी है जिसकी कीमत 60 लाख 91 हजार 60 रुपये है। इस प्रकार आबकारी और पुलिस विभाग ने कुल 145483 लीटर शराब पकड़ी है जिसकी कुल कीमत 3 करोड़ 35 लाख 11 हजार 508 रुपये है।
 
उन्होंने बताया कि पुलिस ने अब तक 2 करोड़ 68 लाख 17 हजार 419 रुपये की नकद राशि भी पकड़ी है। इसके अलावा, फलाइंग स्कवॉड, स्टेटिक सर्विलेंस टीमों द्वारा मादक पदार्थ भी जब्त किए गए हैं जिनकी कुल कीमत 3 करोड़ 63 लाख 76 हजार 203 रुपये है। प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने अब तक 117867 लाइसेंस हथियार जमा किये हैं। इसके अलावा पुलिस ने बिना लाइसेंस 173 हथियार भी जब्त किये है। चुनाव अधिकारी के अनुसार चुनाव के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनी रहे और किसी प्रकार की कोई अशांति पैदा न हो इसके पुलिस ने राज्य में 437 जगहों पर नाकाबंदी की है।
 
डा. इंद्रजीत के अनुसार पुलिस ने प्रदेशभर में 92787 बोतल देशी शराब, 56516 बोतल अग्रेजी शराब, 4004 बोतल बीयर, 124 बोतल अवैध शराब, 656.57 किग्रा. गांजा, 134.89 किग्रा. पॉपी हस्क, 1.36 किग्रा हेरॉइन, 9.280 किग्रा. अफीम, 2.16 किग्रा स्मैक, 255 किग्रा. लाहन, 2.50 किग्रा. चरस, 634 ग्राम चिट्टा, 27.832 किग्रा. चूरापोस्त, 673 सूल्फा जब्त किया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान 49 लाख 62 हजार 500 रुपये के नकली नोट भी जब्त किये।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »