19 Apr 2024, 06:54:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

मराठवाड़ा की 46 सीटों के लिए चुनाव मैदान में होंगे 676 उम्मीदवार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 8 2019 5:57PM | Updated Date: Oct 8 2019 5:57PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

औरंगाबाद। महाराष्ट्र विधानसभा में मराठवाड़ा की 46 सीटों पर आगामी 21 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए कुल 676 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बचे हैं। सोमवार को बागियों सहित कई उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिये। चुनाव कार्यालय के सूत्रों के अनुसार अंतिम दिन नांदेड जिले से 193, बीड से 87, औरंगाबाद से 75, जालौन से 54, लातूर से 41, उस्मानाबाद से 32, परभणी से 28 और हिंगोली जिले से 21 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिये। मराठवाडा क्षेत्र से नामांकन पत्र भरने के लिए 1448 उम्मीदवारों ने अपने नामाकन पत्र दाखिल किये जिनमें से जांच के बाद 1207 को वैध करार दिया गया।
 
सोमवार को नामांकन पत्र वापस लेने के बाद नांदेड की नौ सीटों के लिए 134 उम्मीदवार, औरंगाबाद की नौ सीटों के लिए 133, बीड की छह सीटों के लिए 115, लातूर की छह और जालना की पांच  सीटों के लिए 79-79 उम्मीदवार, परभणी की चार सीटों के लिए 53, उस्मानाबाद की चार सीटों के लिए 50 और हिंगोली की तीन विधानसभा सीटों के लिए 33 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बचे हैं। मराठवाडा की 46 सीटों के लिए आगामी 21 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए करीब 1.50 करोड़ लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। पूरे राज्य की 288 विधानसभा सीटों के लिए 4743 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे, जिनमें से कुल 1504 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस लिये और 3237 उम्मीदवार चुनावी मैदान में शेष रह गये हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »