29 Mar 2024, 12:47:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

खंदराई में ऑनर किलिंग की काजला खाप ने की निंदा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 15 2019 5:22PM | Updated Date: Sep 15 2019 5:23PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हिसार। राष्ट्रीय काजला खाप ने गोहाना उपमंडल के खंदराई गांव में घटित ऑनर किलिंग की घटना की आज कड़े शब्दों में निंदा की। हिसार की जाट धर्मशाला में आयोजित खाप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पास किया गया। प्रस्ताव में अपील की गई कि तार-तार हो रहे पारिवारिक रिश्ते ऑनर किलिंग से नहीं, बल्कि बच्चों को अच्छे संस्कार देने से बच पाएंगे। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष राजमल काजल ने की, जबकि मुख्यातिथि के तौर पर खाप के राष्ट्रीय संरक्षक धर्मवीर काजला उपस्थित रहे। 

बैठक में पारित एक अन्य प्रस्ताव में काजला खाप ने अंतरजातीय विवाह का समर्थन किया। इस प्रस्ताव में कहा गया है कि अंतरजातीय से विभिन्न जातियों के बीच संबंध मजबूत होते हैं तथा इससे समाज में जात-पात के भेदभाव को खत्म किया जा सकता है, इसलिए खाप इंटरकास्ट मैरिज का समर्थन करती है। खाप ने स्पष्ट किया कि सर्वखाप या खाप पंचायत नाम की कोई स्थाई संस्था नहीं है, इसलिए इन नामों से बयानबाजी करने या पदाधिकारी बनने का अधिकार किसी को भी नहीं है। 

बैठक में प्रस्ताव पास करके सभी से अपील की गई कि खापों के नाम से कोई राजनीति न करे। अगर कोई खापों के नाम का दुरूपयोग करता है तो अन्य खापों के साथ बैठक कर उसका सामाजिक बहिष्कार करने का भी फैसला लिया जा सकता है। बैठक के दौरान घूंघट प्रथा को अनावश्यक मानते हुए इसे समाप्त करने, एक मार्च 2020 को राजस्थान के पिलानी शहर में आयोजित होने वाले खाप के राष्ट्रीय सम्मलेन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान व यूपी की प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव करवाने तथा रोशन कैमरी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर तैनात करने का निर्णय लिया गया जोकि राष्ट्रीय अध्यक्ष के काम में हाथ बटाएंगे।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »