20 Apr 2024, 13:16:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

अधिकारी जनता की तकलीफों का संवेदनशीलता से निराकरण करें-मेघवाल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 10 2019 7:34PM | Updated Date: Sep 10 2019 7:34PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जयपुर। राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल ने कहा है कि अधिकारी जनता की तकलीफ को समझें और संवेदनशीलता के साथ उनका निराकरण करें। मेघवाल को आज सुजानगढ़ में जनता के अभाव अभियोग की सुनवाई के दौरान लोगों ने पानी, बिजली, स्वास्थ्य, सफाई सहित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पानी, बिजली, स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारियों के टिप्स पर क्षेत्र की व्यवस्थाएं रहनी चाहिए तथा किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल उनका निस्तारण किया जाना चाहिए।
 
उन्होंने विकास अधिकारी से कहा कि ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज से जुड़ी योजनाओं का लाभ समुचित पारदर्शिता के साथ दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सीवरेज प्रोजेक्ट एवं सानिवि अधिकारियों से कहा कि वे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का खास ध्यान रखें। सरकार की ओर से दिए जाने वाले एक-एक पैसे का सदुपयोग होना चाहिए। इस अवसर पर मेघवाल ने लोगों से कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन योजनाओं को समझें और पात्र एवं जरूरतमंद लोग इनका अधिकाधिक लाभ उठाए। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »