20 Apr 2024, 08:28:05 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

मोदी ने बोरिस जॉनसन से विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 21 2019 4:19AM | Updated Date: Aug 21 2019 4:19AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से फोन पर  विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। नरेन्द्र मोदी डॉट इन पर एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी गई। वक्तव्य के मुताबिक मोदी ने जॉनसन को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी तथा भारत और ब्रिटेन के बीच रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूत करने की इच्छा व्यक्त की। जॉनसन ने भी मोदी को लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर दोबारा प्रधानमंत्री बनने की बधाई दी। दोनों नेताओं ने विश्व के समक्ष मौजूदा चुनौतियों से मिलकर लड़ने का संकल्प भी दोहराया। मोदी ने कहा कि आतंकवाद ने भारत और यूरोप समेत पूरे विश्व को प्रभावित किया है। उन्होंने धार्मिक कट्टरता,हिंसा और असहिष्णुता से उत्पन्न खतरों को दूर करने के लिए प्रभावी कदम उठाने के महत्व पर बल दिया। दोनों नेताओं ने फ्रांस के बियारिट्ज शहर में होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान होने वाली मुलाकात को लेकर भी चर्चा की। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »