16 Apr 2024, 19:27:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

प्रयागराज में ताबड़तोड़ हत्याओं से योगी खफा, एसएसपी को किया निलंबित

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 20 2019 12:14AM | Updated Date: Aug 20 2019 12:14AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रविवार को तीन अलग अलग इलाकों में छह लोगों की हत्या से विपक्ष के निशाने पर आयी योगी सरकार ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को सोमवार शाम निलंबित कर दिया। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि एसटीएफ के एसएसपी सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज को प्रयागराज का नया एसएसपी नियुक्त किया गया है जबकि मौजूदा एसएसपी अतुल शर्मा को सुबह पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया था जबकि शाम तक उन्हे निलंबित कर दिया गया। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह को अपने आवास बुलाया और उनसे राज्य में बढ़ रही आपराधिक वारदातों के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा। बैठक में ही प्रयागराज के एसएसपी को हटाने का निर्णय लिया गया।
 
ज्ञातव्य है कि रविवार को सहारनपुर में मामूली विवाद में पत्रकार और उनके भाई की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी जबकि देर रात प्रयागराज के धूमनगंज क्षेत्र में तीन लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। उधर जॉर्ज टाउन इलाके में एक युवक की हत्या दी गयी वहीं थरवाई इलाके में दोहरे हत्याकांड ने इलाके में सनसनी फैला दी। तिहरे हत्याकांड में धूमनगंज थाने के प्रभारी तेज बहादुर सिंह समेत दो पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। दो दिनो के भीतर एक के बाद एक हुयी इन हत्याओं से कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गयी है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुये कहा कि राज्य में जंगलराज है और लोग सुरक्षा को लेकर खासे चिंतित है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »