16 Apr 2024, 10:35:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

अमृतसर को विश्व-स्तरीय सुविधाए दी जाएंगी: पुरी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 27 2019 1:17AM | Updated Date: Jun 27 2019 1:17AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अमृतसर। शहरी विकास मंत्री एवं नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को अमृतसर को विश्व स्तरीय सुविधाएं देने का आश्वासन दिया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक ने बुधवार को पुरी से मुलाकात कर अमृतसर के विकास की योजना पर विस्तृत विचार-विमर्श किया। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से मांग की कि अमृतसर में स्थित गुरुद्वारा शहीदां साहिब की तरफ जाने के लिए वातानुकूलित अंडर-ब्रिज का निर्माण करवाया जाए, ताकि यात्री आराम से सड़क पार कर सकें। उन्होंने अमृतसर से टोरंटों के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने के लिए पुरी का धन्यवाद किया तथा अमृतसर से लन्दन तथा मेलबर्न के लिए भी सीधी विमान सेवा शुरू करने की मांग की।

मलिक ने इसके इलावा शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों तथा पूरे शहर में एलईडी लाईट्स, सीसीटीवी कैमरें लगवाने की भी मांग की। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने सांसद निधि से 10 लाख रूपये गुरु बाजार में सीसीटीवी कैमरें लगवाने के लिए दिए हैं। शहर की सडकों को चौड़ा करने के  दौरान सड़क के किनारों पर लगे कई वृक्ष काट दिए गए थे इसलिए उन काटे गए वृक्षों के स्थान पर अब नए वृक्ष लगाये जाएँ। शहर से निकलने वाले कूड़े को खत्म करने के लिए रिसाइंकिलिंग प्लांट जल्द से जल्द लगाया जाए। मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शहरी विकास मंत्री पुरी का धन्यवाद करते हुए कहा कि शहरी विकास मंत्रालय द्वारा 80 करोड़ की लगत से सचखंड हरिमंदिर साहिब के आस-पास की सड़कों का निर्माण करवाया गया है और गोल बाग, कंपनी बाग के सौन्द्रयकर्ण करवाया गया है। इसके इलावा अमृतसर शहर के 12 गेटों का पुनर्निर्माण करवाया जा रहा है। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »