19 Apr 2024, 06:24:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

योगी राज में डॉक्‍टरों ने मोबाइल की टॉर्च से लगाए मरीजों को टांके

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 20 2019 6:09PM | Updated Date: Jun 20 2019 6:12PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ/इटावा। इन दिनों बिहार के मुजफ्फरपुर के अस्पतालों की चर्चा तो हर ओर है लेकिन उत्तर प्रदेश के कई सरकारी अस्पतालों का हाल भी बेहाल है। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सरकारी अस्पताल में की बिजली न होने के चलते मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में घायलों का इलाज हो रहा है। न सिर्फ इलाज मरहम पट्टी हो रही है बल्कि अंधेरे में उनके घावों पर टांके भी लगाए जा रहे हैं।
 
दरअसल इटावा में बुधवार को सुबह तेज बारिश के कारण बिजली लंबे समय के लिए गायब रही। ज़िला अस्पताल में भी देर शाम तक लाइट नहीं आई। लाइट नहीं आने के कारण अस्पताल प्रशासन ने जेनरेटर चलाने के बजाय टॉर्च की रोशनी में ही इलाज करना बेहतर समझा। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर इमरजेंसी में वार्ड बॉय की मदद से मोबाइल की रोशनी में ही इलाज में जुटे रहे। 
 
इस दौरान पास के गांव में मारपीट में घायल होकर आए लोगों का इलाज मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में किया गया। मोबाइल टॉर्च की रोशनी में ही घायलों को टांके लगाए। यहां जिला अस्पताल में जेनरेटर है लेकिन उसे चालू नहीं किया गया। यहां के सीएमएस का कहना है कि जेनरेटर गर्म होने के कारण बंद हो गया था। बिजली न होने से अन्य मरीज और मेडिकल स्टाफ परेशान नजर आया। 
 
इटावा के सीएमएम एसएस भदौरिया बिजली विभाग को कोसते नजर आए.उन्होंने कहा कि जनरेटर गर्म होने की वजह से बंद हो गया था क्योंकि जेनरेटर सुबह से चल रहा था। जबकि अन्य मरीजों का कहना था कि जेनरेटर सुबह से चला ही नहीं। तीमारदारों के हंगामे के बाद गुरुवार दोपहर से यहां बिजली व्यवस्था ठीक हुई लेकिन बीते 24 घंटों ने यहां के जिला अस्पताल की पोल खोल दी। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »