29 Mar 2024, 20:35:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

एसटीएफ ने सात लोगों को किया गिरफ्तार, शराब बनाने की साम्रगी बरामद

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 17 2019 12:38AM | Updated Date: Jun 17 2019 12:38AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अवैध शराब बनाने के काम आने वाली रैक्टीफाइड स्प्रिट एवं अन्य समान की आपूर्ति करने वाले गिरोह के सरगना सहित सात लोगों को रायबरेली से गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने ने पर एसटीएफ ने रायबरेली के भदोखर क्षेत्र से रैक्टीफाइड स्प्रिट की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना जगराजपुर निवासी सूरज लाल उर्फ सुशील यादव, मुगल का पुरवा निवासी बृजेश कुमार, जैसवाल निवासी राहुल कुमार, सरायमोहम्मद शरीफ फतेहपुर निवासी सूर्यभान, अमरीशपुरी कालोनी निवासी रत्नेश मिश्रा, मानहेरु निवासी रामतीरथ यादव और धमेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि पकड़े गये लोगों के कब्जे से एक लाख एक हजार की नकदी, पैकेंजिग मशीन, 5750 लीटर अवैध रैक्टीफाइड स्प्रिट, मस्तिहू ब्रान्ड की बनी हुई 16 पेटी, दो बोरी यूरिया, रेडिको खेतान लिमिटेड के हरे रंग के कैप 34000 अदद, सुपीरियर इंडंस्ट्री बरेली के पीले रंग के कैप 1400 अदद, खाली शीशी 24800, क्यूआर कोड़ 110000 अदद, आठ टेप रोल, मस्तिहू ब्रान्ड के लेबल 63000, 16 खाली जरीकेन और बड़ी मात्रा में अन्य सामान और कई वाहन बरामद किये। सिंह ने बताया कि  काफी समय से सूचना प्राप्त हो रही थी, कि पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और मध्य प्रदेश से अवैध शराब बनाने के लिए रैक्टीफाइड स्प्रिट और अन्य सामग्री की तस्करी कर  प्रदेश के विभिन्न जिलों में अवैध शराब के बनाने के लिए भेजा जा रहा है। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को लगाया गया था।

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में आज सूचना मिली कि अवैध शराब बनाने से सम्बन्धित कच्च माल रैक्टीफाइट स्प्रिट/एक्सट्रा न्यूक्लियर अल्कोहल आदि को दिल्ली एवं हरियाणा से कोर्ट के माध्यम से मंगा कर प्रदेश के विभिन्न जिलों  कानपुर नगर कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली, चित्रकूट,बॉदा, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ फतेहपुर आदि जिलों में लोकल स्तर पर नकली-जहरीली शराब बनाने वालों को विभिन्न भार वाहनों के अलावा  सवारी वाहन से सप्लाई करते हैं। सिंह ने बताया कि इस सूचना पर एसटीएफ की टीम मुखबिर के बताये गये स्थान पालेसर चौराहा स्थित रामतीरथ यादव के घर एवं सूर्य भान सिंह के घर नवाबगंज क्षेत्र भदोखर पर पहुच कर इन लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ पर  सूरज लाल यादव उर्फ सुशील यादव ने बताया कि वह शराब बनाने के काम आने वाला कच्च माल और स्प्रिट उसे ज्ञानेद्र निवासी जिला फतेहपुर भेजता है। उसी के बताये गये स्थान पर वे लोग हरियाणा पंजाब, मध्य प्रदेश आदि प्रदेशों से माल मंगवार देता है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर गिरफ्तार सभी आरोपियों को भदोखर थाने पर दाखिल करा दिया है। आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस करेगी। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »